इंडिया और इंग्लैंड के मैच की जानकारी

श्रीलंका की टीम से वन डे सीरीज जीतने और टी20 सीरीज हारने के बाद इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहाँ पर टीम इस समय इंग्लैंड की टीम से टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की इंडिया और इंग्लैंड का मैच कब है 2021 – India vs England Ka Match Kab Hai 2021

इंडिया और इंग्लैंड का मैच कब है 2021 – India vs England Ka Match Kab Hai 2021

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर चल रही है, जहाँ पर उसे कुल 5 टेस्ट मैच खेलने है. इन 5 टेस्ट मैचों में से अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके है और अभी 1 टेस्ट मैच और खेला जाना है। अभी तक हुए 4 टेस्ट मैचों में से भारत की टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

India vs England Ka Match Kab Hai 2021– चौथे टेस्ट में जीत के बाद, टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, जिसके बाद अब बारी है पांचवे टेस्ट मैच की। भारत और इंग्लैंड के बीच पाँचवा टेस्ट मैच 10 सितम्बर, शुक्रवार से 14 सितम्बर, मंगलवार के दिन तक चलेगा। भारत इंग्लैंड का अगला मैच मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रेफोर्ड में खेला जायेगा, जो भारतीयसमयानुसार दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।

मैचतारीखदिनमैदानरिजल्ट
पहला टेस्ट मैच04 अगस्त 2021बुधवारट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमड्रा
दूसरा टेस्ट मैच12 अगस्त 2021गुरुवारलॉर्ड्स लंदनभारत ने 151 रन से जीता
तीसरा टेस्ट मैच25 अगस्त 2021बुधवारहेडिंग्ली, लीड्सइंग्लैंड की टीम ने 76 रन और पारी से जीता
चौथा टेस्ट मैच02 सितम्बर 2021गुरुवार ओवल, लंदनभारत की टीम ने 157 रन से जीता
पाँचवा टेस्ट मैच10 सितम्बर 2021शुक्रवारओल्ड ट्राफ्फोर्ड, मेनचेस्टर

इंडिया और इंग्लैंड के टेस्ट मैच किस चैनल पर आयेंगे – India vs England Ke Match Kis Channel Par Aayenge

इंडिया और इंग्लैंड के सभी मैचों को लाइव दिखाने के राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर है, जिसके लिए आप टीवी चैनल सोनी सिक्स और सोनी टेन 3 पर लाइव देख सकते है। ये मैच हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दिखाए जायेंगे। इसके अलावा आप सोनी लिव की वेबसाइट और ऐप पर भी मैच लाइव देख सकते है।

India vs England Ka Match Kab Hai 2021

इंडिया और इंग्लैंड का टेस्ट मैच कितने बजे से चालू होगा – Ind vs Eng Ka Test Match Kitne Baje se Chalu Hoga

जैसा की आपको पता है इंडिया और इंग्लैंड के ये मैच इंग्लैंड में खेले जायेंगे, तो उस हिसाब से ये मैच भारत में देखने के लिए एक डे नाईट मैच होगा। इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच दोपहर को भारतीयसमयानुसार 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे और मैच का टॉस मैच से 30 मिनट पहले 3 बजे किया जायेगा।

इंग्लैंड दौरे लिए भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट – India Ke Khilariyo Ki List

श्रीलंका टूर से पहले ही बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को चुन लिया था, जो कुछ इस प्रकार है –

भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट- रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली ( कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद। शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय प्लेयर्स- अभिमन्यु ईश्वरन, फेमस कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला।

कुछ अन्य सवाल जवाब

  1. भारत और इंग्लैंड का मैच कब है 2021 में?

    India vs England Ka Match Kab Hai 2021– इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने है, जिसमे  पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त को, दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से, तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से चौथा टेस्ट मैच 2 सितम्बर से और पाँचवा टेस्ट मैच 10 सितम्बर से इंग्लैंड में खेला जायेगा। ये सभी मैच इंग्लैंड के मैदानों में खेले जायेंगे।

  2. भारत का इंग्लैंड दौरा कब से शुरू है?

    India vs England Ka Match Kab Hai 2021– भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने है, जिसमे  पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त को, दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से, तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से चौथा टेस्ट मैच 2 सितम्बर से और पाँचवा टेस्ट मैच 10 सितम्बर से इंग्लैंड में खेला जायेगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट – Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply