टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से आईपीएल 2021 के फाइनल मैच के ठीक 2 दिन बाद होगी। इसमें कुल 45 मैच खेले जायेंगे, जिसमे भारत की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान की टीम से खेलेगी। आईसीसी ने दोनों ही टीमों को ग्रुप A में रखा है। चलिए जानते है की टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान का मैच कब है 2021 – ICC Men’s T20 World Cup Mein India vs Pakistan Ka Match Kab Hai 2021
टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान का मैच कब है 2021 – T20 World Cup Mein India vs Pakistan Ka Match Kab Hai 2021
विवरण | जानकारी |
---|---|
सीरीज | आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 |
मैच | राउंड 2, ग्रुप A, 16th मैच, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान |
टीमें | इंडिया और पाकिस्तान |
कप्तान कौन है | विराट कोहली और बाबर आज़म |
मैच कब है | 24 अक्टूबर 2021, रविवार |
कहाँ पर खेला जायेगा | दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई |
कितने बजे से चालू होगा | 7 बजकर 30 मिनट पर |
किस चैनल पर आएगा | स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स एचडी |
भारत की टीम | अभी नहीं बताई गयी |
पाकिस्तान की टीम | अभी नहीं बताई गयी |
टी20 वर्ल्ड कप 2021 – T20 World Cup 2021
2020 में भारत में आयोजित होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब भारत में नहीं हो रहा है। कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने आईसीसी के साथ मिलकर इसे यूऐई और ओमान में कराने का फैसला लिया है। वर्ल्ड कप का शेड्यूल 17 अगस्त को आईसीसी ने जारी कर दिया था, जिसे आप यहाँ पर भी देख सकते है।
T20 World Cup Mein India Ka Match Kab Hai 2021- टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया की टीम को ग्रुप A में रखा गया है, जिसमे उसे राउंड 2 यानि सुपर 12 के मुकाबले में कुल 5 मैच खेलने है, जिसमे पहला मैच 24 अक्टूबर को, दूसरा मैच 31 अक्टूबर को, तीसरा मैच 3 नवंबर को, चौथा मैच 5 नवंबर को और आखिर में पाँचवाँ मैच 8 नवंबर को खेलना है। इन मैचों में जीतने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल का मैच खेलेगी।
इंडिया और पाकिस्तान का मैच कब है 2021 – India vs Pakistan Ka Match Kab Hai 2021
Ind vs Pak Ka Match Kab Hai- टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के प्लेऑफ मैचों में कुल 5 मैच खेलने है, जिसमे इंडिया की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान की टीम के साथ 24 अक्टूबर 2021, रविवार को खेलेगी। यह मैच लोकल समय के हिसाब से 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा और दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।
कुछ अन्य सवाल जवाब
-
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंडिया का मैच कब है?
टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया की टीम को ग्रुप A में रखा गया है, जिसमे इंडिया का पहला मैच 24 अक्टूबर को, दूसरा मैच 31 अक्टूबर को, तीसरा मैच 3 नवंबर को, चौथा मैच 5 नवंबर को और आखिर में पाँचवाँ मैच 8 नवंबर को खेलना है। इन मैचों में जीतने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल का मैच खेलेगी
-
टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान का मैच कब है?
India vs Pakistan Ka Match Kab Hai 2021 -टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंडिया की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान की टीम के साथ 24 अक्टूबर 2021, रविवार को खेलेगी। यह मैच लोकल समय के हिसाब से 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा और दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।
-
T20 वर्ल्ड कप 2021 कहाँ होगा?
भारत में कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने आईसीसी के साथ मिलकर टी20 वर्ल्ड कप को भारत की जगह इसे यूऐई और ओमान में कराने का फैसला लिया है। अब वर्ल्ड कप के सभी मैच यूएई के 3 और ओमान के 1 मैदान में खेले जायेंगे।
-
T20 वर्ल्ड कप कब है?
29 जून को आईसीसी ने बीसीसीआई से मीटिंग बाद बताया की अब टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होगा, जिसके बाद इसका फाइनल मैच 14 नवंबर 2021 को खेला जायेगा।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट – Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।