इंडिया और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच 2021

इंग्लैंड की टीम से पहला टेस्ट मैच ड्रा, दूसरा टेस्ट जीतने और तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद इंडिया की टीम अपने चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। इंडिया इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच कब है 2021 – India England Ka Chautha Test Match Kab Hai 2021

यहाँ से देखें show

भारत और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच – India England Ka Chautha Test Match

विवरणजानकारी
मैचचौथा टेस्ट मैच
टीमेंइंडिया और इंग्लैंड
कप्तान कौन हैविराट कोहली और जो रुट
मैच कब है2 सितम्बर 2021 से 6 सितम्बर 2021 तक
कहाँ पर खेला जायेगालंदन के केननिंगटन ओवल में
कितने बजे से चालू होगाभारत में 3 बजकर 30 मिनट पर
किस चैनल पर आएगासोनी सिक्स और सोनी टेन 3
अंपायरएलेक्स व्हार्फ, रिचर्ड इलिंगवर्थ
चौथे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवनरोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन
टॉस किसने जीताइंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला चुना
मैच का पहला दिनइंडिया- 191/10
इंग्लैंड- 53/3

इंग्लैंड 138 रन से पीछे
मैच का दूसरा दिनइंग्लैंड- 290/10
इंडिया- 43/0

इंडिया 56 रन से पीछे
मैच का तीसरा दिनइंडिया- 270/3

इंडिया 171 रन से आगे
मैच का चौथा दिनइंग्लैंड- 77/0
इंडिया- 466/10

इंग्लैंड को जीत के लिए 299 रन चाहिए
मैच का पाँचवा दिनइंग्लैंड- 210/10
चौथे टेस्ट मैच का रिजल्टभारत ने 157 रन से जीता
मैन ऑफ़ दी मैचरोहित शर्मा

इंडिया इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच कब है 2021 – India England Ka Chautha Test Match Kab Hai 2021

India England Chautha Test Match- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 2 सितम्बर, बृहस्पतिवार से 6 सितम्बर, सोमवार के दिन तक चलेगा। भारत इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच लंदन के केननिंगटन ओवल मैदान में खेला जायेगा। भारत की टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रुट है।

इंडिया इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच – India England Ka Chautha Test Match

इंडिया और इंग्लैंड का चौथा टेस्ट कितने बजे से चालू होगा – India England Ka Chautha Test Match Kitne Baje Chalu Hoga

जैसा की आपको पता है की ये सभी मैच इंग्लैंड में खेले जा रहे है, जिसके हिसाब से चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और उस समय इंग्लैंड में सुबह के 11 बजे होंगे। 

भारत इंग्लैंड का चौथा टेस्ट किस चैनल पर आएगा – India versus England 4th Test Match Kis Channel Par Aayega

4th Test Match Kis Channel Par Aa Raha Hai- इंडिया इंग्लैंड टेस्ट मैच दिखाने के राइट्स सोनी नेटवर्क के पास है, जो इंडिया और इंग्लैंड के मैचों का लाइव टेलीकास्ट करेंगे। अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते है तो सोनी सिक्स और सोनी टेन 3 पर आप मैच को लाइव देख सकते है और इसके अलावा मोबाइल पर देखने के लिए आप सोनी लिव का ऐप डाउनलोड कर सकते है, जिसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा, जिसके बाद ही आप मैच को लाइव देख पाएंगे।

भारत इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच पहला दिन

इंडिया इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में पहला दिन बड़ा ही रोमांचक रहा, जिसमे सबसे पहले बैटिंग करने उतरी इंडियन टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गयी, जिसमे भारत के लिए सबसे ज्यादा भारत के 8वें नंबर के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, वही कप्तान कोहली ने भी 50 रन की पारी खेली थी। 

इसके बाद बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 53 रन पर 3 विकेट खो चुकी है, जिसमे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिया है। अभी भी इंडिया के पास 138 रन की लीड है।

भारत इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच दूसरा दिन

दूसरे दिन के खेल में 53 रन के बाद बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 290 रन पर ऑलआउट हो गयी, जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑली पॉप ने 81 रन की और क्रिस वोक्स ने 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिसमे इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा उमेश यादव ने 3 विकेट लिए।

इंग्लैंड की बैटिंग से इंग्लैंड की टीम को भारत पर कुल 99 रन की लीड मिली, इसके बाद बैटिंग करने उतरी इंडिया की टीम बिना विकेट खोये 43 रन बना चुकी है और  से 56 रन पीछे है। केएल राहुल 22 और रोहित शर्मा 20 रन पर खेल रहे है।

भारत इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच तीसरा दिन

तीसरे दिन के खेल में इंडिया की टीम के 270 रन पर 3 विकेट हो चुके थे, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम पर कुल 171 रनों की लीड मिल चुकी है।

भारत इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच चौथा दिन

चौथे दिन के खेल में 177 रनों के बाद भारत की टीम, 466 रन पर ऑलआउट हो गयी, जिसके बाद भारत को इंग्लैंड पर कुल 376 रन की लीड मिली। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 127, ऋषभ पंत 50 और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन बनाये। इसके बाद बैटिंग करने उत्तरी इंग्लैंड की टीम 77 रन बिना विकेट खोये बना चुकी है और इंग्लैंड को अब पाँचवे दिन जीत के लिए 291 रन चाहिए।

भारत इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच पाँचवा दिन

पांचवे और आखिरी दिन के खेल में भारत के गेंदबाजों ने बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को 210 रन पर ऑलआउट किया, जिसके बाद इंडिया ने यह मैच 157 रन से जीता और सीरीज में 2-1 से बढ़त बनायीं।

सम्बंधित सवाल जवाब

  1. भारत इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच कितने तारीख को है?

    India Versus England Ka Chautha Test Match Kab Hai 2021- भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 2 सितम्बर, बृहस्पतिवार से 6 सितम्बर, सोमवार के दिन तक चलेगा। भारत इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच लंदन के केननिंगटन ओवल मैदान में खेला जायेगा। भारत की टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रुट है।

  2. भारत और इंग्लैंड का मैच कब है?

    भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने है, जिसमे  पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त को, दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से, तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से चौथा टेस्ट मैच 2 सितम्बर से और पाँचवा टेस्ट मैच 10 सितम्बर से इंग्लैंड में खेला जायेगा। ये सभी मैच इंग्लैंड के मैदानों में खेले जायेंगे।

  3. चौथा टेस्ट मैच कब होगा?

    India England Ka Chautha Test Match Kab Hai 2021– भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 2 सितम्बर, बृहस्पतिवार से 6 सितम्बर, सोमवार के दिन तक चलेगा। भारत इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच लंदन के केननिंगटन ओवल मैदान में खेला जायेगा। भारत की टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रुट है।

  4. इंडिया और इंग्लैंड का मैच कब है?

    इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने है, जिसमे  पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त को, दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से, तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से चौथा टेस्ट मैच 2 सितम्बर से और पाँचवा टेस्ट मैच 10 सितम्बर से इंग्लैंड में खेला जायेगा। ये सभी मैच इंग्लैंड के मैदानों में खेले जायेंगे।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट – Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply