साल 2020 में कोरोना की वजह से अक्टूबर 2020 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाया। यह वर्ल्ड कप इस बार भारत में खेले जाना था लेकिन कोरोना के चलते इसे 2021 में पोस्टपॉन करना पड़ा। इस पोस्ट में हम यही जानते है की अब T20 वर्ल्ड कप कब है 2021 – T20 World Cup Kab Hai 2021
T20 वर्ल्ड कप कब है 2021 – T20 World Cup Kab Hai 2021
कोरोना की वजह से पहले तो 2020 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप रद्द हुआ और इसके बाद यह फैसला लिया गया की अब इसका आयोजन भारत में नहीं होगा और इसके लिए आईसीसी की तरफ से बीसीसीआई को कुछ समय का टाइम दिया गया, जिसके बाद आईसीसी ने 29 जून, मंगलवार को अपना फैसला सुनाया।
T20 World Cup Kab Hai 2021- 29 जून को आईसीसी ने बीसीसीआई से मीटिंग बाद बताया की अब टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होगा, जिसके बाद इसका फाइनल मैच 14 नवंबर 2021 को खेला जायेगा। इसके बाद आईसीसी ने बताया की इसका आयोजन अब भारत में नहीं होगा और टी20 वर्ल्ड कप के मैच अब यूऐई व ओमान में खेले जायेंगे।
T20 World Cup Kaha Par Hoga- भले ही टी20 विश्वकप 2021 का आयोजन यूऐई और ओमान में हो, लेकिन बीसीसीआई ही इसकी मेजबानी करेगा। आईसीसी के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप के मैच यूऐई और ओमान के 4 स्टेडियम में खेले जायेंगे, जिसमे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबुधाबी का शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकडेमी का नाम शामिल है।
इसके साथ ही आपको बता दे की टी20 विश्व कप से ठीक पहले 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का फाइनल मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।
टी20 विश्व कप के मैच कैसे खेले जायेंगे – T20 World Cup Ke Match Kaise Khele Jayenge
T20 World Cup Ka Match Kab Hai- टी20 वर्ल्ड कप के मैच आईपीएल फाइनल मैच के ठीक 2 दिन बाद खेले जायेंगे, जिसकी शुरुआत 8 टीमों के ग्रुप से होगी। इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामिमिबिया, ओमान और पापुआ न्यू गुनिआ का नाम शामिल है। इसमें से टॉप की 4 टीम्स सुपर 12 के मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी।
कुछ अन्य सवाल जवाब
-
वर्ल्ड कप कब होगा टी20?
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होगा, जिसके बाद इसका फाइनल मैच 14 नवंबर 2021 को खेला जायेगा। इसके बाद आईसीसी ने बताया की इसका आयोजन अब भारत में नहीं होगा और टी20 वर्ल्ड कप के मैच अब यूऐई व ओमान में खेले जायेंगे।
-
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कौन कौन सी टीम हैं?
T20 World Cup Kab Hai 2021- टी20 वर्ल्ड कप के मैच आईपीएल फाइनल मैच के ठीक 2 दिन बाद खेले जायेंगे, जिसकी शुरुआत 8 टीमों के ग्रुप से होगी। इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामिमिबिया, ओमान और पापुआ न्यू गुनिआ का नाम शामिल है। इसमें से टॉप की 4 टीम्स सुपर 12 के मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी।
-
पहला टी20 वर्ल्ड कप कौन जीता था?
सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसे भारत की टीम ने 5 रन से जीता था। यह मैच 24 सितम्बर 2007, सोमवार के दिन खेला गया था।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट – Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।