18 जुलाई से शुरू हुए भारत के श्रीलंका टूर पर वन डे सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसे भारत की टीम शानदार जीत के साथ अपने नाम कर चुकी है। अब वन डे सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका की टीम से टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमे कुल 3 टी20 मैच खेले जायेंगे और इसके बाद 30 जुलाई को भारतीय टीम अपने स्वदेश लौटेगी। इस पोस्ट में हम जानते है की इंडिया और श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कब है 2021 – India vs Srilanka ka 3rd T20 Match Kab Hai 2021
इंडिया और श्रीलंका का तीसरा टी20 मैच कब है 2021 – India vs Srilanka ka 3rd T20 Match Kab Hai 2021
इंडिया और श्रीलंका के पहले मैच की हाइलाइट्स- 25 जुलाई को हुए पहले टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पहली गेंद पर विकेट गिरने के बाद भारत की टीम दवाब में आ गयी, लेकिन उसके बाद शिखर धवन(46), संजू सेमसन(27) और सूर्यकुमार यादव(50) की पारी ने भारतीय टीम को 164 रन पर 5 विकेट के बेहतरीन स्कोर पर पहुँचाया।
इसके अलावा अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर ने 4 विकेट, दीपक चाहर ने 2 और बाकि सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया, जिसके बाद श्रीलंका की टीम 126 रन पर ही ढेर हो गयी और भारत ने पहला टी20 मैच 38 रन से जीता। अब इसके बाद जानते है की इंडिया का तीसरारा टी20 मैच कब है।
India vs Srilanka ka 3rd T20 Match Kab Hai 2021- जुलाई के महीने में इंडिया और श्रीलंका की सीरीज में 3 वन डे मैच और 3 टी20 मैच खेले जाने थे। इस सीरीज में अभी तक तीनों वन डे मैच और दो टी20 मैच खेले जा चुके है, अब इसके बाद बारी है तीसरे टी20 मैच की, जो 29 जुलाई 2021, गुरुवार को खेला जायेगा।
Ind vs SL 3rd टी20 मैच कहाँ पर होगा – भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच श्रीलंका में कोलम्बो में स्थित ऑर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। इससे पहले यही पर दोनों टीमों के बीच वन डे सीरीज के तीनों मैच खेले गए थे।
यह भी पढ़े- इंडिया और श्रीलंका का मैच फ्री में कैसे देखें
India vs Srilanka ka Teesra T20 Match Kitne Baje se Chalu Hoga- भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला तीसरा टी20 मैच एक नाईट मैच है जो भारतीयसमयानुसार रात को 8 बजे चालू होगा, जिसका टॉस मैच से 30 मिनट पहले 7 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा। यह मैच लगभग 3 घंटे तक चलेगा।
Bharat and Srilanka ka 3rd T20 Match Kis Channel par Aayega- भारत और श्रीलंका के मैच दिखाने के राइट्स सोनी नेटवर्क के पास है, जिसे इनके द्वारा 4 भाषाओं में टीवी पर दिखाया जायेगा। जिसमें सोनी टेन 1 और सोनी सिक्स पर इंग्लिश में, सोनी टेन 3 पर हिंदी में और सोनी टेन 4 पर तमिल व तेलगु भाषा में लाइव दिखाया जायेगा।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट – Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।