Ind vs SL: भारत और श्रीलंका का मैच कैसे देखें

जून के महीनें में न्यूज़ीलैण्ड की टीम से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के बाद अब जुलाई के महीने में बारी है श्रीलंका की टीम से एक नई सीरीज खेलने की, जिसकी शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है। इस सीरीज में भारत की टीम में कोई भी सीनियर खिलाड़ी नहीं है और इस टीम में सभी यंग खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस पोस्ट में हम जानते है की भारत और श्रीलंका का मैच सोनी लिव ऐप पर फ्री में कैसे देखें – India vs Srilanka ka Match Free Mein Kaise Dekhe

इंडिया और श्रीलंका का मैच कैसे देखें – Ind vs SL Ka Live Match Kaise Dekhe

भारत की टीम श्रीलंका से इस सीरीज में 3 वन डे मैच और 3 टी मैच खेलने है, यह सीरीज 18 जुलाई 2021 से लेकर 29 जुलाई 2021 तक चलेगी। ये सभी मैच श्रीलंका के ऑर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलम्बो में खेले जायेंगे। बीसीसीआई ने 10 जून को ही श्रीलंका दौरे के लिए टीम का चयन कर दिया गया था, जिसमे अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Bharat vs Sri Lanka Ka Match Kis Channel Par Aayega- भारत और श्रीलंका के मैच दिखाने के राइट्स सोनी नेटवर्क के पास है, जिसे इनके द्वारा 4 भाषाओं में टीवी पर दिखाया जायेगा। जिसमें सोनी टेन 1 और सोनी सिक्स पर इंग्लिश में, सोनी टेन 3 पर हिंदी में और सोनी टेन 4 पर तमिल व तेलगु भाषा में लाइव दिखाया जायेगा।

इंडिया और श्रीलंका का मैच फ्री में कैसे देखें – India vs Srilanka ka Match Free Mein Kaise Dekhe

अगर आप इंडिया और श्रीलंका का मैच देखना चाहते है तो आपको टीवी पर सोनी टेन पर देखना होगा, लेकिन अगर आप यह मैच मोबाइल/लैपटॉप/कंप्यूटर पर देखना चाहते है तो इसके लिए आपको सोनी लिव का ऐप डाउनलोड करना होगा या वेबसाइट पर देखना होगा।

सोनी लाइव पर लाइव मैच कैसे देखें – Sony Liv Par Live Match Kaise Dekhe

अगर आपको India vs Srilanka का Live मैच Sony Liv App पर देखना है इसके लिए आपको सोनी लिव का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा, जिसके स्टेप्स कुछ इस प्रकार है- 

  • सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर सोनी लिव का ऐप डाउनलोड करें।
  • बाद में ऐप को मोबाइल पर ऐप को इनस्टॉल करें। 
  • उस ऐप पर जाकर Sign In या फिर Sign Up करें। 
  • अब लाइव क्रिकेट के बैनर पर क्लिक करें और इंडिया व श्रीलंका का मैच सेलेक्ट करें। 

आपको बता दे की सोनी लिव के ऐप पर मैच देखें के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। लेकिन अगर आप सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना चाहते और मैच को फ्री में देखना चाहते है तो कुछ अन्य मोबाइल ऐप की लिस्ट नीचे दी गयी है, जिस पर आप मैच को फ्री में देख सकते है।

मैच फ्री में देखने के लिए अन्य मोबाइल ऐप – Cricket Match Free Mein Kaise Dekhe

India vs Srilanka ka Match Free Mein Kaise Dekhe- नीचे दिए गए ऐप लाइव मैच दिखाने की फैसिलिटी देते है। इन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके आप, लाइव मैच अपने मोबाइल पर भी देख सकते है, इनके नाम कुछ इस प्रकार है- 

  • थोप टीवी ऐप: Thop TV App
  • वीडियो बड़ी ऐप: Video Byddy App
  • वीडियोकोन मोबाइल ऐप : Videocon Mobile App- अगर आप वीडियोकोन डिश के सब्सक्राइबर है तो 
  • टाटा स्काई मोबाइल ऐप: Tata Sky Mobile App- अगर आप टाटा स्काई डिश के सब्सक्राइबर है तो
  • ओरेओ टीवी लाइव स्ट्रीमिंग ऐप: Oreo TV Live Streaming App

ऊपर दिए गए सभी तरीको में से कौनसा तरीका आपके लिए काम करता है, ये आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है और इसके अलावा यदि आपके पास कोई नया आईडिया है तो वो भी आप हमे बता सकते है।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट – Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply