18 जुलाई से शुरू हुए भारत के श्रीलंका टूर पर वन डे सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसे भारत की टीम शानदार जीत के साथ अपने नाम कर चुकी है। अब वन डे सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका की टीम से टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमे कुल 3 टी20 मैच खेले जायेंगे और इसके बाद 30 जुलाई को भारतीय टीम अपने स्वदेश लौटेगी। इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देनें वाले है की इंडिया और श्रीलंका का टी20 मैच कब है 2021 – India vs Sri Lanka ka T20 Match Kab Hai 2021
इंडिया और श्रीलंका का टी20 मैच कब है 2021 – India vs Sri Lanka ka T20 Match Kab Hai 2021
10 जुलाई को श्रीलंका की टीम से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज, 18 जुलाई से शुरू हुई थी, जिस कारण से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच की तारीख भी बदल गयी है। आपको बता दें की इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे है, क्योकि इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड से टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
India vs Sri Lanka ka T20 Match Kab Hai 2021– 25 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज शुरू होगी, जिसमे कुल तीन टी20 मैच खेले जायेंगे। नए शेड्यूल के हिसाब से पहला टी20 मैच 25 जुलाई, रविवार को, दूसरा मैच 27 जुलाई, मंगलवार को और आखिर में तीसरा मैच 29 जुलाई, गुरुवार को खेला जायेगा। ये सभी मैच कोलम्बो के ऑर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलें जायेंगे।
- पहला टी 20 – 25 जुलाई 2021, रविवार
- दूसरा टी 20 – 27 जुलाई 2021, मंगलवार
- तीसरा टी 20 – 29 जुलाई 2021, गुरुवार
अन्य सम्बंधित सवाल जवाब
इंडिया श्रीलंका का टी20 मैच किस चैनल पर आएगा?
भारत और श्रीलंका के मैच दिखाने के राइट्स सोनी नेटवर्क के पास है, जिसे इनके द्वारा 4 भाषाओं में टीवी पर दिखाया जायेगा। जिसमें सोनी टेन 1 और सोनी सिक्स पर इंग्लिश में, सोनी टेन 3 पर हिंदी में और सोनी टेन 4 पर तमिल व तेलगु भाषा में लाइव दिखाया जायेगा।
इंडिया श्रीलंका का टी20 मैच कितने बजे से चालू होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 8 बजे से शुरू होंगे, इन मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले 7 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।
इंडिया श्रीलंका का टी20 मैच किस मैदान पर होगा?
भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीम अपने सभी टी20 मैच कोलम्बो के ऑर प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेंगी। इससे पहले तीनों वन डे मैच भी इसी मैदान पर खेले गए थे। मैच का समय रात के 8 बजे का है, इन मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले 7 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट – Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।