क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टीम लिस्ट

2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा हैं, जो 5 अक्टूबर 2023 को चालू हुआ था और 19 नवंबर तक खेला जायेगा। इसका आयोजन बीसीसीआई द्वारा आईसीसी के साथ मिलकर किया जा रहा है। क्रिकेट विश्व कप 2023 में सबसे आखिरी लीग मैच 12 नवम्बर 2023 को इंडिया और नीदरलैंड के बीच खेला जायेगा। सबसे आखिरी मैच 19 नवंबर 2023 को फाइनल का खेला जायेगा। इस पोस्ट में हम आपको दिखाने वाले हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप २०२३ टीम्स लिस्ट – Cricket World Cup 2023 Team List in Hindi

यहाँ से देखें show

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टीम लिस्ट – Cricket World Cup 2023 Team List in Hindi

क्रिकेट विश्व कप 2023 में कुल 48 मैच खेले जायेंगे, जिसमें 45 लीग मैच और 3 प्लेऑफ यानि 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जायेगा। ये सभी मैच भारत के कुल 10 मैदानों पर खेले जायेंगे। वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, जिसमें हर एक टीम दूसरी टीम से एक एक मैच खेलेगी और इसके बाद प्लेऑफ मैचों के लिए टीमें फाइनल होंगी।

विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत के द्वारा की जाएगी, जिसमें भारत के 10 शहरों के 10 स्टेडियम में सभी मैच खेले जायेंगे, जिसमें एमए चिदंबरम, चेन्नई, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, ईडन गार्डन्स, कोलकाता, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ का नाम शामिल है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टीम लिस्ट– क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों में से 8 टीमें तो पहले ही फाइनल हो गयी थी और बची हुई 2 टीमों के लिए क्वालीफ़ायर मैच कराये गए थे, जो 9 जुलाई को खत्म हो गए थे और इसमें से दो टीमें श्रीलंका और नीदरलैंड फाइनल हो गयी थीं। क्रिकेट वर्ल्ड कप की 10 टीमों में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, और श्रीलंका का नाम शामिल हैं। नीचे आप क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023 देख सकते हैं-

  • भारत
  • इंग्लैंड
  • श्रीलंका
  • नीदरलैंड
  • न्यूजीलैंड
  • बांग्लादेश
  • ऑस्ट्रेलिया
  • पाकिस्तान
  • अफगानिस्तान
  • दक्षिण अफ्रीका

इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

इंडिया खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
रोहित शर्मा
(बल्लेबाज)
शुभमन गिल
(बल्लेबाज)
विराट कोहली
(बल्लेबाज)
श्रेयस अय्यर
(बल्लेबाज)
सूर्यकुमार यादव
(बल्लेबाज)
हार्दिक पंड्या (वीसी)
(आलराउंडर)
रवीन्द्र जड़ेजा
(आलराउंडर)
रविचंद्रन अश्विन
(आलराउंडर)
केएल राहुल
(विकेटकीपर)
इशान किशन
(विकेटकीपर)
शार्दुल ठाकुर
(गेंदबाज)
जसप्रित बुमराह
(गेंदबाज)
कुलदीप यादव
(गेंदबाज)
मोहम्मद शमी
(गेंदबाज)
मोहम्मद सिराज
(गेंदबाज)

पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

पाकिस्तान खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
बाबर आजम
(बल्लेबाज)
अब्दुल्ला शफीक
(बल्लेबाज)
फखर जमां
(बल्लेबाज)
इमाम उल हक
(बल्लेबाज)
इफ्तिखार अहमद
(आलराउंडर)
आगा सलमान
(आलराउंडर)
सऊद शकील
(आलराउंडर)
शादाब खान
(आलराउंडर)
मोहम्मद नवाज
(आलराउंडर)
मोहम्मद रिज़वान
(विकेटकीपर)
हारिस रऊफ़
(गेंदबाज)
हसन अली
(गेंदबाज)
मोहम्मद वसीम जूनियर
(गेंदबाज)
शाहीन अफरीदी
(गेंदबाज)
उसामा मीर
(गेंदबाज)

इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

इंग्लैंड खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
हैरी ब्रूक
(बल्लेबाज)
लियाम लिविंगस्टोन
(बल्लेबाज)
डेविड मालन
(बल्लेबाज)
जो रूट
(बल्लेबाज)
मोईन अली
(आलराउंडर)
बेन स्टोक्स
(आलराउंडर)
सैम कुरेन
(आलराउंडर)
डेविड विली
(आलराउंडर)
क्रिस वोक्स
(आलराउंडर)
जोस बटलर
(विकेटकीपर)
जॉनी बेयरस्टो
(विकेटकीपर)
गस एटकिंसन
(गेंदबाज)
आदिल रशीद
(गेंदबाज)
रीस टॉपले
(गेंदबाज)
मार्क वुड
(गेंदबाज)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
स्टीव स्मिथ
(बल्लेबाज)
ट्रैविस हेड
(बल्लेबाज)
डेविड वार्नर
(बल्लेबाज)
कैमरून ग्रीन
(आलराउंडर)
मिशेल मार्श
(आलराउंडर)
ग्लेन मैक्सवेल
(आलराउंडर)
मार्कस स्टोइनिस
(आलराउंडर)
शॉन एबॉट
(आलराउंडर)
मार्नस लाबुशेन
(आलराउंडर)
एलेक्स केरी
(विकेटकीपर)
जोश इंगलिस
(विकेटकीपर)
पैट कमिंस
(गेंदबाज)
जोश हेज़लवुड
(गेंदबाज)
एडम ज़म्पा
(गेंदबाज)
मिचेल स्टार्क
(गेंदबाज)

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

न्यूजीलैंड खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
केन विलियमसन
(बल्लेबाज)
मार्क चैपमैन
(आलराउंडर)
डेरिल मिशेल
(आलराउंडर)
जेम्स नीशम
(आलराउंडर)
रचिन रवीन्द्र
(आलराउंडर)
विल यंग
(आलराउंडर)
मिशेल सैंटनर
(आलराउंडर)
डेवोन कॉनवे
(विकेटकीपर)
टॉम लैथम
(विकेटकीपर)
ग्लेन फिलिप्स
(विकेटकीपर)
ट्रेंट बोल्ट
(गेंदबाज)
लॉकी फर्ग्यूसन
(गेंदबाज)
मैट हेनरी
(गेंदबाज)
ईश सोढ़ी
(गेंदबाज)
टिम साउदी
(गेंदबाज)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
टेम्बा बावुमा
(बल्लेबाज)
रीज़ा हेंड्रिक्स
(बल्लेबाज)
एडेन मार्कराम
(बल्लेबाज)
डेविड मिलर
(बल्लेबाज)
रासी वैन डेर डुसेन
(बल्लेबाज)
मार्को जानसन
(आलराउंडर)
एंडिले फेहलुकवायो
(आलराउंडर)
हेनरिक क्लासेन
(विकेटकीपर)
क्विंटन डी कॉक
(विकेटकीपर)
जेराल्ड कोएत्ज़ी
(गेंदबाज)
केशव महाराज
(गेंदबाज)
लुंगी एनगिडी
(गेंदबाज)
लिज़ाद विलियम्स
(गेंदबाज)
कगिसो रबाडा
(गेंदबाज)
तबरेज़ शम्सी
(गेंदबाज)

नीदरलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

नीदरलैंड खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
विक्रमजीत सिंह
(बल्लेबाज)
साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट
(बल्लेबाज)
साकिब जुल्फिकार
(बल्लेबाज)
कॉलिन एकरमैन
(आलराउंडर)
बास डी लीडे
(आलराउंडर)
तेजा निदामानुरु
(आलराउंडर)
शारिज़ अहमद
(आलराउंडर)
मैक्स ओ’डॉड
(आलराउंडर)
रूलोफ़ वान डेर मेरवे
(आलराउंडर)
स्कॉट एडवर्ड्स
(विकेटकीपर)
वास्ले बर्रेसी
(विकेटकीपर)
लोगान वैन बीक
(गेंदबाज)
रयान क्लेन
(गेंदबाज)
आर्यन दत्त
(गेंदबाज)
पॉल वैन मीकेरेन
(गेंदबाज)

अफगानिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

अफगानिस्तान खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
इब्राहिम जादरान
(बल्लेबाज)
रियाज़ हसन
(बल्लेबाज)
नजीबुल्लाह जादरान
(बल्लेबाज)
हशमतुल्लाह शाहिदी
(बल्लेबाज)
रहमत शाह
(आलराउंडर)
मोहम्मद नबी
(आलराउंडर)
अज़मतुल्लाह उमरज़ई
(आलराउंडर)
राशिद खान
(आलराउंडर)
रहमानुल्लाह गुरबाज़
(विकेटकीपर)
इकराम अलीखिल
(विकेटकीपर)
अब्दुल रहमान
(गेंदबाज)
नूर अहमद
(गेंदबाज)
मुजीब उर रहमान
(गेंदबाज)
फजलहक फारूकी
(गेंदबाज)
नवीन-उल-हक
(गेंदबाज)

बांग्लादेश क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

बांग्लादेश खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
नजमुल हुसैन शान्तो
(बल्लेबाज)
तौहीद हृदयोय
(बल्लेबाज)
तंज़ीद हसन
(बल्लेबाज)
शाकिब अल हसन
(आलराउंडर)
महेदी हसन
(आलराउंडर)
महमूदुल्लाह
(आलराउंडर)
मेहदी हसन मेराज़
(आलराउंडर)
मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर)
लिटन दास
(विकेटकीपर)
तस्कीन अहमद
(गेंदबाज)
मुस्तफिजुर रहमान
(गेंदबाज)
हसन महमूद
(गेंदबाज)
शरीफुल इस्लाम
(गेंदबाज)
नसुम अहमद
(गेंदबाज)
तंज़ीम हसन साकिब
(गेंदबाज)

श्रीलंका क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023

श्रीलंका खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023
पथुम निसांका
(बल्लेबाज)
दिमुथ करुणारत्ने
(बल्लेबाज)
दासुन शनाका
(आलराउंडर)
चरित असलांका
(आलराउंडर)
धनंजय डी सिल्वा
(आलराउंडर)
कुसल मेंडिस
(विकेटकीपर)
कुसल परेरा
(विकेटकीपर)
सदीरा समरविक्रमा
(विकेटकीपर)
दुशान हेमन्था
(गेंदबाज)
महेश थीक्षणा
(गेंदबाज)
डुनिथ वेललेज
(गेंदबाज)
कसुन राजिथा
(गेंदबाज)
मथीशा पथिराना
(गेंदबाज)
लाहिरु कुमारा
(गेंदबाज)
दिलशान मदुशंका
(गेंदबाज)

क्रिकेट वर्ल्ड कप के अन्य सवाल जवाब

  1. वर्ल्ड कप 2023 में कितनी टीमें हैं?

    क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टीम लिस्ट– क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों में से 8 टीमें तो पहले ही फाइनल हो गयी थी और बची हुई 2 टीमों के लिए क्वालीफ़ायर मैच कराये गए थे, जो 9 जुलाई को खत्म हो गए थे और इसमें से दो टीमें श्रीलंका और नीदरलैंड फाइनल हो गयी थीं। क्रिकेट वर्ल्ड कप की 10 टीमों में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, और श्रीलंका का नाम शामिल हैं।

  2. 2023 विश्व कप के लिए कौन सी टीमें क्वालीफाई करेंगी?

    क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023- क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों में से 8 टीमें तो पहले ही फाइनल हो गयी थी और बची हुई 2 टीमों के लिए क्वालीफ़ायर मैच कराये गए थे, जो 9 जुलाई को खत्म हो गए थे और इसमें से दो टीमें श्रीलंका और नीदरलैंड फाइनल हो गयी थीं।

    भारत
    इंग्लैंड
    श्रीलंका
    नीदरलैंड
    न्यूजीलैंड
    बांग्लादेश
    ऑस्ट्रेलिया
    पाकिस्तान
    अफगानिस्तान
    दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टीम लिस्ट – Cricket World Cup 2023 Team List in Hindi

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।

Leave a Reply