पाकिस्तान का क्रिकेट मैच 2022

पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बहुत बढ़िया फॉर्म में चल रही है, और क्रिकेट के सभी फॉर्मैट्स में बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं। इस समय भी पाकिस्तान के हर रोज क्रिकेट मैच चल रहे हैं, जिसमें से आपको आने वाले मैचों की जानकारी यहाँ नीचे मिल जाएगी। तो चलिए जानते है की पाकिस्तान का मैच कब है 2022 – Pakistan Ka Match Kab Hai 2022

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

विवरणजानकारी
टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम
देशपाकिस्तान
संचालनपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)
पहला टेस्ट मैचभारत बनाम पाकिस्तान, फिरोज शाह कोटला, दिल्ली, 16-18 अक्टूबर 1952
पहला वनडे मैचन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, लैनकेस्टर पार्क, क्राइस्टचर्च; 11 फरवरी 1973
पहला टी20 मैचइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल; 28 अगस्त 2006
टीम कप्तानबाबर आज़म

पाकिस्तान का मैच कब है 2022 – Pakistan Ka Match Kab Hai 2022

इंडिया का अगला मैच (India Ka Agla Match 2022)– पाकिस्तान की टीम इस समय एशिया कप में खेल रही हैं, जिसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो गयी हैं और 11 सितम्बर को फाइनल के साथ एशिया कप खत्म होगा। एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच पहले इंडिया की टीम से 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में और इसके बाद दूसरा मैच हांगकांग के साथ 2 सितम्बर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जायेगा। आप एशिया कप में इंडिया के सभी मैच का पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं-

दिनांकदिनमैचप्रारूपस्थानसमय 
28 अगस्त, 2022 रविवारभारत vs पाकिस्तान दूसरा टी20 मैचदुबई इंटरनेशनल स्टेडिय, दुबई शाम 7.30 बजे
02 सितम्बर, 2022शुक्रवारपाकिस्तान vs हांगकांगछठा टी20 मैचशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाहशाम 7.30 बजे
पाकिस्तान का अगला मैच कब है 2022 – Pakistan ka Agla Match Kab Hai 2022
Crickhit Telegram Channel

पाकिस्तान खिलाड़ी लिस्ट 2022

पाकिस्तान प्लेयर्स लिस्ट 2022- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, फखर जमान, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद वसीम जूनियर, उस्मान कादिर।

पाकिस्तान का मैच कब है 2022 – Pakistan Ka Match Kab Hai 2022

अन्य सवाल जवाब

  1. पाकिस्तान का अगला मैच कब है 2022?

    Pakistan ka Agla Match Kab Hai 2022- पाकिस्तान की टीम इस समय एशिया कप में खेल रही हैं, जिसकी शुरुआत 27 अगस्त से हो गयी हैं और 11 सितम्बर को फाइनल के साथ एशिया कप खत्म होगा। एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच पहले इंडिया की टीम से 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में और इसके बाद दूसरा मैच हांगकांग के साथ 2 सितम्बर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जायेगा।

  2. भारत पाकिस्तान का दूसरा मैच कब है?

    इंडिया पाकिस्तान का दूसरा मैच कब है- एशिया कप के बाद इंडिया पाकिस्तान के बीच साल का दूसरा मैच का जो टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर 2022 को मेलबॉर्न के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। यह मैच टी20 फॉर्मेट में होगा, जिससे लोगो का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ेगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply