T20 वर्ल्ड कप में इंडिया का मैच कब है

11 अक्टूबर को इंडिया की टीम साउथ अफ्रीका से अपने सभी मैच खेल चुकी हैं, जिसमें कुल 3 टी20 व 3 वनडे मैच खेले गए थे। इसमें इंडिया ने T20 व वनडे दोनों ही सीरीज जीतकर अपने नाम की। अब इस सीरीज के बाद वक्त है साल 2022 में क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट का, यानि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का, जिसमें इंडिया के अगले मैच की जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं की T20 वर्ल्ड कप में भारत का मैच कब है 2022 – T20 World Cup Mein Bharat Ka Match Kab Hai 2022

    T20 वर्ल्ड कप में भारत का मैच कब है 2022 – T20 World Cup Mein Bharat Ka Match Kab Hai 2022

    T20 World Cup इंडिया का अगला मैच 2022- साल 2022 में टीम इंडिया को सबसे पहले साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्लीन स्वीप करके धूल चटा दी थी और अब आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 2-2 से टी20 सीरीज बराबर कर चुकी हैं, व आयरलैंड से भी सीरीज 2-0 से जीत चुकी हैं, 17 जुलाई 2022 को इंग्लैंड से टेस्ट मैच, टी20 मैच व वन डे मैचों की सीरीज भी खत्म हो चुकी हैं, 7 अगस्त को टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज से वनडे और टी20 सीरीज जीती, और जिसके बाद ज़िम्बावे से भी 3 मैचों की वनडे सीरीज जीती हैं। अब हाल में ही टीम इंडिया एशिया कप खेल चुकी हैं और साउथ अफ्रीका से टी20 और वनडे सीरीज भी टीम इंडिया जीत चुकी हैं।

    T20 World Cup Mein Bharat Ka Match Kab Hai 2022- 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से व इसके बाद 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की टीम से मैच खेलने के बाद इंडिया की टीम अब वर्ल्ड कप में मुख्य मैच खेल रही है, जिसमें 23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान की टीम से, 27 अक्टूबर को नीदरलैंड की टीम से मैच खेला जा चूका हैं और सबसे आखिरी में साउथ अफ्रीका की टीम से 30 अक्टूबर को मैच खेला गया था, इसके बाद भारत ने अपना अगला मैच बांग्लादेश की टीम से खेला, जो 2 नवंबर 2022 को खेला गया था, और सबसे आखिरी में इंडिया ने अपना लास्ट मैच जिम्बाब्वे की टीम से खेला, इन सभी मैचों में इंडिया ने साउथ अफ्रीका से मैच हारा और अपने सभी मैच जीते। अब वक्त है टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के सेमीफाइनल मैच का। इंडिया की टीम अपना अगला मैच टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का मैच खेलेगी, जो इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेला जायेगा। इंडिया और इंग्लैंड का मैच 10 नवंबर 2022 को एडिलेड के एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर होंगे। आप T20 वर्ल्ड कप में इंडिया के अपकमिंग मैचों का पूरा शेड्यूल नीचे देख सकते हैं-

    तारीखदिनसमयमैचस्टेडियम
    23 अक्टूबर 2022रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट परभारत vs पाकिस्तानमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
    27 अक्टूबर 2022बृहस्पतिवारदोपहर 12 बजकर 30 मिनट परभारत vs नीदरलैंडसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
    30 अक्टूबर 2022रविवार शाम 4 बजकर 30 मिनट परभारत vs साउथ अफ्रीकापर्थ स्टेडियम, पर्थ 
    2 नवंबर 2022बुधवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परभारत vs बांग्लादेशएडिलेड ओवल, एडिलेड
    6 नवंबर 2022रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट परभारत vs जिम्बाब्वेमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
    10 नवंबर 2022गुरुवारदोपहर 1 बजकर 30 मिनट परभारत vs इंग्लैंडएडिलेड ओवल, एडिलेड
    T20 वर्ल्ड कप में इंडिया का मैच कब है 2022
    Crickhit Telegram Channel
    टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया का मैच कब है – T20 World Cup Mein India Ka Match Kab Hai

    अन्य सवाल जवाब

    1. T20 वर्ल्ड कप में इंडिया का मैच कब है

      T20 World Cup Mein India Ka Match Kab Hai- अब वक्त है टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के सेमीफाइनल मैच का। इंडिया की टीम अपना अगला मैच टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का मैच खेलेगी, जो इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेला जायेगा। इंडिया और इंग्लैंड का मैच 10 नवंबर 2022 को एडिलेड के एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर होंगे।

    हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

    फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
    ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

    Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

    Leave a Reply