रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ी 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की आईपीएल टीम ने अपना नाम आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर लिया हैं, अब टीम इसी नाम से पहचानी जाएगी, इसी के साथ बेंगलुरु की टीम ने अपनी नयी जर्सी भी लांच की हैं। साल 2023 की तरह आईपीएल 2024 में भी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस के पास ही होगी। अब चलिए जान लेते हैं आईपीएल २०२४ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ी 2024 लिस्ट क्या हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ी 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम अपना पहला मैच 22 मार्च 2024, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, दूसरा मैच 25 मार्च 2024 को पंजाब किंग्स के खिलाफ, 29 मार्च 2024 को तीसरा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ, चौथा मैच 02 अप्रैल 2024 को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ और 06 अप्रैल 2024 को अपना पांचवा मैच खेलेगी।

संख्यारॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर खिलाड़ीरोलदेशकीमत
1फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)बल्लेबाजदक्षिण अफ्रीका7.00 करोड़
2विराट कोहलीबल्लेबाजइंडिया15.00 करोड़
3रजत पाटीदारबल्लेबाजइंडिया20.0 लाख
4सौरव चौहानबल्लेबाजइंडिया20.0 लाख
5अनुज रावतविकेटकीपरइंडिया3.40 करोड़
6दिनेश कार्तिकविकेटकीपरइंडिया5.50 करोड़
7ग्लेन मैक्सवेलआलराउंडरऑस्ट्रेलिया11.00 करोड़
8कैमरून ग्रीनआलराउंडरऑस्ट्रेलिया17.50 करोड़
9सुयश प्रभुदेसाईआलराउंडरइंडिया30.00 लाख
10विल जैकआलराउंडरइंगलैंड3.2 करोड़
11महिपाल लोमोरआलराउंडरइंडिया95.00 लाख
12मनोज भंडागेआलराउंडरइंडिया20.00 लाख
13आकाश दीपआलराउंडरइंडिया20.00 लाख
14स्वप्निल सिंहआलराउंडरइंडिया20.0 लाख
15टॉम कुरेनआलराउंडरइंगलैंड1.50 करोड़
16कर्ण शर्मागेंदबाजइंडिया50.00 लाख
17मयंक डागरगेंदबाजइंडिया1.80 करोड़
18मोहम्मद सिराजगेंदबाजइंडिया7.00 करोड़
19रीस टॉपलेगेंदबाजइंगलैंड1.90 करोड़
20हिमांशु शर्मागेंदबाजइंडिया20.00 लाख
21राजन कुमारगेंदबाजइंडिया70.00 लाख
22विजयकुमार वैश्यगेंदबाजइंडिया20.00 लाख
23लॉकी फर्ग्यूसनगेंदबाजन्यूज़ीलैंड2.00 करोड़
24अल्जारी जोसेफगेंदबाजवेस्ट इंडीज11.50 करोड़
25यश दयालगेंदबाजइंडिया5.00 करोड़

सवाल जवाब

  1. आरसीबी का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?

    आरसीबी ने ऑक्शन में कुल 6 प्लेयर्स को ख़रीदा था, इसमें आरसीबी का सबसे महंगा खिलाड़ी अल्जारी जोसेफ हैं, जिन्हे 11.50 करोड़ रूपये में ख़रीदा गया था।

  2. आरसीबी ने टोटल कितने खिलाड़ी को खरीदा?

    आरसीबी ने टोटल 6 खिलाड़ियों को ख़रीदा था, जिसमें अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम कुरेन, सौरव चौहान और स्वप्निल सिंह हैं।

  3. बेंगलुरु में कौन कौन से खिलाड़ी हैं?

    बेंगलुरु की आईपीएल टीम में फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक, महिपाल लोमोर, मनोज भंडागे, आकाश दीप, स्वप्निल सिंह, टॉम करन, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजयकुमार वैश्य, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल खिलाड़ी हैं।

Leave a Reply