इंडिया वेस्टइंडीज का मैच कैसे देखें 2023

जुलाई के महीने में इंडिया की टीम क्रिकेट मैच वेस्टइंडीज की टीम से खेलेगी, जहां पर कुल 10 मैच खेले जायेंगे, जिसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे, इन सभी मैचों के लिए इंडिया की क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इसके लिए जानते है की इंडिया और वेस्ट इंडीज का मैच फ्री में कैसे देखें 2023 – India West Indies Ka Match Free Mein Kaise Dekhe 2023

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2023

विवरणजानकारी
सीरीजभारत का वेस्टइंडीज दौरा 2023
टीमेंभारत और वेस्टइंडीज
मैच10 मैच (2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20 )
कप्तानरोहित शर्मा (वनडे और टेस्ट मैचों के लिए), हार्दिक पंड्या (टी20 कप्तान)
उपकप्तानअजिंक्य रहाणे (टेस्ट), हार्दिक पंड्या (वनडे), और सूर्य कुमार यादव (टी20)
मैच कब से हैं12 जुलाई 2023 से
मैच कब तक हैं13 अगस्त 2023 तक

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का मैच कैसे देखें 2023

आईपीएल खत्म होने की बाद टीम इंडिया ने केवल एक ही मैच खेला है, जो की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच था, यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से 11 जून तक खेला गया था। लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंडिया को 209 रन से हरा दिया। इस मैच के बाद जून के महीने में इंडिया का कोई भी मैच नहीं है। जून में टीम इंडिया को पहले अफ़ग़ानिस्तान की टीम से मैच खेलने थे, लेकिन फिर यह सीरीज कैंसिल कर दी गयी। इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी, जिसमें सबसे आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जायेगा। इस बार इंडिया के मैच स्टार स्पोर्ट्स या फिर सोनी नेटवर्क द्वारा नहीं दिखाए जायेंगे, जिस वजह से क्रिकेट फैन असमंजस में हैं की आखिर इंडिया और वेस्ट इंडीज का मैच कैसे देखें।

India Verses West Indies Ka Match Kaise Dekhe 2023- साल 2022 से 2024 के बीच, वेस्टइंडीज में होने वाले सभी मैचों को इंडिया में लाइव दिखाने के अधिकार, फैन कोड ऐप के पास हैं। फैन कोड ऐप मोबाइल ऐप पर और अपनी वेबसाइट पर मैच को लाइव दिखायेगा। साल 2022 में भी इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा इसी ऐप पर लाइव दिखाया गया था, साथ ही साथ फैन कोड ने टीवी पर मैच दिखाने के लिए डीडी स्पोर्ट्स से टाई-अप किया था और डीडी स्पोर्ट्स चैनल ने फ्री में ये सभी मैच लाइव दिखाए थे।

इंडिया और वेस्टइंडीज का मैच फ्री में कैसे देखें 2023 – India West Indies Ka Match Free Mein Kaise Dekhe 2023

अब साल 2023 के लिए फैन कोड ऐप ने अपने कुछ अधिकार जिओ सिनेमा को दे दिए है, जिसके हिसाब से इंडिया और वेस्टइंडीज के सभी मैच फैन कोड ऐप, फैन कोड वेबसाइट, डीडी स्पोर्ट्स और जिओ सिनेमा पर दिखाए जायेंगे। आईपीएल 2023 की तरह ही जिओ सिनेमा आपको इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। वही अगर आप अपने टीवी केबल के माध्यम से टीवी चैनल पर मैच फ्री में देखना चाहते तो आपको डीडी स्पोर्ट्स पर देखना होगा।

फैन कोड पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अगर आप इसका एक महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना चाहते हैं तो आप 299 रूपये में ले सकते है और वही अगर आप साल भर का प्लान लेना चाहते हैं तो आप आपको 999 का भुगतान करना होगा, जिसके बाद आप मैच को लाइव देख पाएंगे। वही इससे अलग जिओ सिनेमा पर आपको सभी मैच आईपीएल 2023 की तरह फ्री में देखने को मिलेंगे और इसके लिए आपको कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।

Leave a Reply