इंडिया वर्सेस नीदरलैंड का मैच कितने बजे शुरू होगा

2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा हैं, जो 5 अक्टूबर 2023 को चालू हुआ था और 19 नवंबर तक खेला जायेगा। इसका आयोजन बीसीसीआई द्वारा आईसीसी के साथ मिलकर किया जा रहा है। क्रिकेट विश्व कप 2023 में पहला मैच 5 अक्टूबर 2023, गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया और सबसे आखिरी लीग मैच 12 नवम्बर 2023 को इंडिया और नीदरलैंड के बीच खेला जायेगा। सबसे आखिरी मैच 19 नवंबर 2023 को फाइनल का खेला जायेगा। तो चलिए जानते हैं की इंडिया नीदरलैंड का मैच कितने बजे से है 2023 – India Netherlands Ka Match Kitne Baje Se Hai 2023

इंडिया बनाम नीदरलैंड 2023

विवरणजानकारी
सीरीजक्रिकेट वर्ल्ड कप 2023
टीमेंइंडिया और नीदरलैंड
तारीख12 नवम्बर 2023, रविवार
मैच का टेलीकास्टस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिस्नी हॉटस्टार

इंडिया नीदरलैंड का मैच कितने बजे से है 2023 – India Netherlands Ka Match Kitne Baje Se Hai 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मैच खेले जायेंगे, ये सभी मैच 10 टीमों के बीच 10 स्थानों पर खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप के मैचों के लिए दो समय दिए गए हैं, जिसमें 48 में से 6 मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होंगे और बाकी 42 मैच मैच दिन के दोपहर 02:00 बजे शुरू होंगे। इन मुकाबलों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले किया जाएगा।

क्रिकेट विश्व कप 2023 में कुल 48 मैच खेले जायेंगे, जिसमें 45 लीग मैच और 3 प्लेऑफ यानि 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जायेगा। ये सभी मैच भारत के कुल 10 मैदानों पर खेले जायेंगे। वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेल रही हैं, जिसमें हर एक टीम दूसरी टीम से एक एक मैच खेलेगी और इसके बाद प्लेऑफ मैचों के लिए टीमें फाइनल होंगी।

India Netherlands Ka Match Kitne Baje Se Hai- 12 नवम्बर 2023, रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मैच खेला जायेगा, यह मैच इंडिया और नीदरलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स होंगे। यह मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर को 2 बजे से चालू होगा और इस मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 1 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

  1. भारत नीदरलैंड का मैच कितने बजे से है?

    Bharat Netherlands Ka Match Kitne Baje Se Hai 2023- यह मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर को 2 बजे चालू किया गया। इस मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि दोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर किया गया।

  2. इंडिया वर्सेस नीदरलैंड का मैच कितने बजे से है ?

    India vs Netherlands Ka Match Kitne Baje Se Hai– 12 नवम्बर 2023, रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मैच खेला जायेगा, यह मैच इंडिया और नीदरलैंड की टीम के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स होंगे। यह मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर को 2 बजे से चालू होगा और इस मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 1 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।

इंडिया नीदरलैंड का मैच कितने बजे से है 2023 – India Netherlands Ka Match Kitne Baje Se Hai

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।

Leave a Reply