क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत कितने मैच खेलेगा

इस समय इंडिया की टीम वर्ल्ड कप में बहुत बढ़िया खेल रही है और अभी तक का टीम इंडिया का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। इस प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है और सेमीफाइनल मैच के लिए भी क्वालीफाई हो चुकी है। यहाँ आप जान सकते है कि वर्ल्ड कप में भारत के कितने मैच है 2023 – World Cup Mein Bharat Ke Kitne Match Hai 2023.

वर्ल्ड कप में भारत के कितने मैच है 2023 – World Cup Mein Bharat Ke Kitne Match Hai

वर्ल्ड कप 2023 के सफर में टीम इंडिया को सबसे पहले दो वार्म-अप मैच खेलने थे, जो बारिश के कारण नहीं हो सके, उसके बाद के  लीग के 9 मैचों में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीते, जिसके बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालीफाई हो गयी।

वर्ल्ड कप में भारत कितने मैच खेलेगा– वर्ल्ड कप लीग मैचों में 12 नवंबर को आखिरी लीग मैच खेलने के बाद टीम इंडिया अपना अगला मैच अब सेमीफाइनल मैच खेलेगी, जो अंक तालिका में चौथे नंबर की टीम यानी न्यूजीलैंड की टीम के साथ 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इस तरह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कुल 12 मैच हो जायेंगे और अगर टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेती है तो कुल 13 मैच इसमें हो जायेंगे।

क्र. सं.तारीखक्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के मैचसमय
(IST)
1.8 अक्टूबर 2023, रविवारभारत और ऑस्ट्रेलिया
(एमए चिदम्बरम, चेन्नई)
दोपहर 2 बजे
2.11 अक्टूबर 2023, बुधवारभारत और अफ़ग़ानिस्तान
(अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
दोपहर 2 बजे
3.14 अक्टूबर 2023, शनिवारभारत और पाकिस्तान
(नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
दोपहर 2 बजे
4.19 अक्टूबर 2023, गुरुवारभारत और बांग्लादेश
(महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे)
दोपहर 2 बजे
5.22 अक्टूबर 2023, रविवारभारत और न्यूज़ीलैंड
(हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला)
दोपहर 2 बजे
6.29 अक्टूबर 2023, रविवारभारत और इंग्लैंड
(भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ)
दोपहर 2 बजे
7.02 नवंबर 2023, गुरुवारभारत और श्रीलंका
(वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
दोपहर 2 बजे
8.05 नवंबर 2023, रविवारभारत और दक्षिण अफ्रीका
(ईडन गार्डन, कोलकाता)
दोपहर 2 बजे
9.12 नवंबर 2023, रविवारभारत और नीदरलैंड
(एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
दोपहर 2 बजे
10.15 नवम्बर 2023, बुधवारभारत और न्यूजीलैंड
(वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
दोपहर 2 बजे

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

  1. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत कितने मैच खेलेगा?

    क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के कितने मैच है- वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 2 वार्मअप मैच, 9 लीग मैच, खेल चुकी है, जिसके बाद अब एक सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मैच बचा है, इस तरह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कुल 12 मैच हैं और अगर टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेती है तो कुल 13 मैच इसमें हो जायेंगे। 

  2. क्रिकेट वर्ल्ड कप के टोटल मैच कितने हैं?

    वर्ल्ड कप में भारत के कितने मैच है 2023- बीसीसीआई ने 27 जून 2023 को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया था, जिसके हिसाब से वनडे विश्व कप 2023 की आधिकारिक शुरुआत 5 अक्टूबर 2023, गुरुवार से हो चुकी हैं और वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर 2023, रविवार को खेला जाएगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कुल 48 मैच खेले जायेंगे, जिसमें 45 लीग मैच और 3 प्लेऑफ यानि 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जायेगा।

2023 वर्ल्ड कप में भारत के कितने मैच है – World Cup Mein Bharat Ke Kitne Match Hai

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply