बीसीसीआई ने इंडिया के मैच इंडिया में और अन्य बहुत सी क्रिकेट लीग के मैच को ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव दिखाने के लिए डिस्नी हॉटस्टार के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया हुआ है, जो तक़रीबन 5 साल के लिए है। इसका मतलब यह हुआ की क्रिकेट में इंडिया के मैच इंडिया में और एशिया कप/टी20 वर्ल्ड कप के मैच आपको डिस्नी हॉटस्टार पर देखने होंगे, अब इसी के साथ सवाल आता है की डिस्नी हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे (Hotstar Par Live Cricket Match Kaise Dekhe), आपके इसी सवाल का जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने वालें है।
हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे – Hotstar Par Live Cricket Match Kaise Dekhe
आईपीएल 2022 तक आईपीएल को टीवी व डिजिटल यानि ओटीटी पर दिखाने के अधिकार, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास थे, लेकिन आईपीएल 2023 से इसके आधिकार बदल गए हैं, जिसके लिए बीसीसीआई ने एक ऑक्शन किया था। इस ऑक्शन के तहत टीवी पर मैच दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ने जीते, लेकिन डिजिटल अधिकारों के लिए, यह वायाकॉम 18 (Viacom 18) के पास है।
हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे- हॉटस्टार के ऐप या वेबसाइट पर आपको कुछ भी देखना हो, चाहे वो क्रिकेट मैच हो या कोई वेब सीरीज इसके लिए आपको हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन प्लान लेना होगा क्योकि बिना सब्सक्रिप्शन प्लान के आप हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट नहीं देख सकते। इसी लिए हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के लिए अब जानते है पूरा प्रोसेस।
हॉटस्टार ऐप कैसे डाउनलोड करें – Hotstar App Kaise Download Kare
हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के लिए सबसे पहले आपको हॉटस्टार का मोबाइल ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर/एप्पल प्ले स्टोर खोलें।
- सर्च हॉटस्टार ऐप सर्च करें।
- डिज्नी हॉटस्टार के मोबाइल ऐप के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें।
- इसके बाद ये आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
- डाउनलोड करने के बाद अपने फ़ोन में इस ऐप को ओपन करें।
- अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी से लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाये।
अब इसके बाद लाइव क्रिकेट मैच को देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।
हॉटस्टार का सब्क्रिप्शन प्लान कितने का है – Hotstar Ka Subscription Plan Kitne Ka Hai
हॉटस्टार की वेबसाइट के अनुसार, हॉटस्टार के दो प्लान है, जिसमे पहला प्लान सुपर है, जिसका प्राइस 899 रूपये है और इसके बाद दूसरा प्लान आता है प्रीमियम जो 1499 रूपये का है। दोनों प्लान ही 1 साल के लिए हैं और इनकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है-
जानकारी | सुपर प्लान | प्रीमियम प्लान (1 साल) | प्रीमियम प्लान (1 महीना) |
---|---|---|---|
प्राइस | 899 | 1499 | 299 |
सभी वीडियो | मिलेंगी | मिलेंगी | मिलेंगी |
टीवी और लैपटॉप पर देख सकते है | देख सकते हैं | देख सकते हैं | देख सकते हैं |
मूवी और शो पर विज्ञापन नहीं आएंगे (स्पोर्ट्स छोड़ कर) | नहीं मिलेगा | मिलेगा | मिलेगा |
एक बार में डिवाइस पर लॉगिन | 2 | 4 | 4 |
अधिकतम वीडियो क्वालिटी | फुल एचडी (1080p) | 4K (2160p) | 4K (2160p) |
अधिकतम ऑडियो क्वालिटी | Dolby 5.1 | Dolby 5.1 | Dolby 5.1 |
हॉटस्टार का सुपर प्लान
899 रूपये में एक साल के लिए पूरा हॉटस्टार सभी डिवाइस के लिए फ्री, इसमें स्पोर्ट्स को छोड़कर किसी भी वीडियो पर ऐड नहीं आएंगे और इसमें आप एक बार में दो डिवाइस पर लॉगिन कर सकते हैं व इसकी सबसे ज्यादा वीडियो क्वालिटी फुल एचडी (1080P) होगी।
हॉटस्टार का प्रीमियम प्लान
1499 रूपये में एक साल के लिए पूरा हॉटस्टार सभी डिवाइस के लिए फ्री, इसमें किसी भी वीडियो पर ऐड नहीं आएंगे और इसमें आप एक बार में चार डिवाइस पर लॉगिन कर सकते हैं व इसकी सबसे ज्यादा वीडियो क्वालिटी 4K (2160P) होगी। इनमें सें किसी भी एक प्लान को लेने के बाद आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस पर भी क्रिकेट का लाइव मैच हॉटस्टार पर देख पाएंगे।
क्रिकहिट के अन्य सवाल जवाब
-
मैच कैसे देखें?
भारतीय क्रिकेट टीम के इंडिया में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों को इंडिया में दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास, जिस हिसाब से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के सभी टेस्ट और वनडे मैच इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा दिखाए जायेंगे। स्टार स्पोर्ट्स टीवी पर बहुत सी भाषाओं में इंडिया ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे मैच लाइव दिखायेगा। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव मैच डिज्नी हॉटस्टार द्वारा दिखाए जायेंगे और इसके साथ ही इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव दिखाए जायेंगे।
-
फ्री वाला हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर/एप्पल प्ले स्टोर खोलें।
सर्च हॉटस्टार ऐप सर्च करें।
डिज्नी हॉटस्टार के मोबाइल ऐप के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें।
इसके बाद ये आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
डाउनलोड करने के बाद अपने फ़ोन में इस ऐप को ओपन करें।
अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी से लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाये। -
भारत का लाइव मैच कैसे देखें?
लाइव टीवी क्रिकेट मैच- भारतीय क्रिकेट टीम के इंडिया में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों को इंडिया में दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास, जिस हिसाब से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के सभी टेस्ट और वनडे मैच इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा दिखाए जायेंगे। स्टार स्पोर्ट्स टीवी पर बहुत सी भाषाओं में इंडिया ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे मैच लाइव दिखायेगा। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव मैच डिज्नी हॉटस्टार द्वारा दिखाए जायेंगे और इसके साथ ही इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव दिखाए जायेंगे।
-
हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें?
हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे- हॉटस्टार के फ्री रिचार्ज प्लान को मोबाइल में एक्टिव होने के बाद आपको अपने फ़ोन में हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करना होगा, जो आप ऊपर बताये गए तरीके से करते हैं, और उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –
ऐप Install होने के बाद इसे Open करें।
अब स्पोर्ट्स चैनल पर Hindi/English को सेलेक्ट करें।
इसके बाद लाइव मैच को चुने।
अब आपका लाइव मैच चालू हो जायेगा।
-
हॉटस्टार पर आईपीएल लाइव कैसे देखे 2023?
आईपीएल 2022 तक आईपीएल को टीवी व डिजिटल यानि ओटीटी पर दिखाने के अधिकार, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास थे, लेकिन आईपीएल 2023 से इसके आधिकार बदल गए हैं, जिसके लिए बीसीसीआई ने एक ऑक्शन किया था। इस ऑक्शन के तहत टीवी पर मैच दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ने जीते, लेकिन डिजिटल अधिकारों के लिए, यह वायाकॉम 18 (Viacom 18) के पास है।
अब आईपीएल 2023 में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को टीवी पर लाइव दिखाने के लिए आधिकारिक प्रसारक है। इसलिए टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर होगा। वहीं, वायकॉम 18 के पास टूर्नामेंट के डिजिटल अधिकार हैं। इसलिए, मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफार्म पर जिओ सिनेमा ऐप (Jio Cinema App) पर उपलब्ध होगी।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | गूगल न्यूज़ |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।