आईपीएल 2023 मैच कितने बजे से हैं

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वॉ सीजन 29 मई 2022 को खत्म होने के बाद अब वक्त है आईपीएल के 16 वें सीजन का, यानि आईपीएल 2023 का। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच गुजरात और राजस्थान की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच गुजरात टाइटन्स की टीम ने 7 विकेट से जीता। अब इसके बाद आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली हैं, जिसकी डेट और शेड्यूल रिलीज़ कर दिया गया हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आईपीएल कितने बजे शुरू होगा 2023 – IPL Kitne Baje Shuru Hoga 2023

आईपीएल कितने बजे शुरू होगा 2023 – IPL Kitne Baje Shuru Hoga 2023

बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ कर दिया हैं, जिसमें कुल 10 टीम होंगी, जो 12 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेलेंगी। इन 74 मैचों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे। ये सभी मैच भारत में कुल 12 वेन्यू पर खेले जायेंगे, जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला का नाम शामिल हैं। इसमें एक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 मैच होम स्टेडियम में और 7 मैच दूसरी टीम के स्टेडियम में खेले जायेंगे।

आईपीएल के शेड्यूल के हिसाब से आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा और इसका आखिरी लीग मैच 21 मई 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात टाइटन्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जायेगा। इसके बाद कुल 4 प्लेऑफ मैच खेले जायेंगे, जिसमें सबसे आखिरी में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई 2023 को रविवार के दिन खेला जायेगा।

IPL Kitne Baje Shuru Hoga 2023- आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच होंगे, अगर हम लीग मैचों की बात करें तो किसी दिन दो मैच और किसी दिन एक मैच खेला जायेगा। जिसके लिए आपको बता दें की अगर किसी दिन आईपीएल में दो मैच हैं तो उस दिन पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर और इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। इन सभी मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले किया जायेगा, यानि दोपहर वाले मैच का टॉस 3 बजे और शाम वाले मैच का टॉस 7 बजे किया जायेगा।

आईपीएल कितने बजे शुरू होगा 2023- अब नीचे आप उन मैचों की लिस्ट देख सकते है, जो दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे और इन मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 3 बजे किया जायेगा। ये है दोपहर को चालू होने वाले 18 मैचों की लिस्ट, इसके अलावा बचे हुए 52 मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे।

क्रम संख्यामैच संख्याडेटमैच लिस्टवेन्यूमैच का समय
1.2.1 अप्रैल 2023, शनिवारपंजाब किंग्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्सपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहालीदोपहर को 3:30 बजे
2.4.2 अप्रैल 2023, रविवारसनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्सराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाददोपहर को 3:30 बजे
3.11.8 अप्रैल 2023, शनिवारराजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्सबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटीदोपहर को 3:30 बजे
4.13.9 अप्रैल 2023, रविवारगुजरात टाइटन्स और कोलकत्ता नाइट राइडर्सनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर को 3:30 बजे
5.20.15 अप्रैल 2023, शनिवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्सएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर को 3:30 बजे
6.22.16 अप्रैल 2023, रविवारमुंबई इंडियंस और कोलकत्ता नाइट राइडर्सवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर को 3:30 बजे
7.27.20 अप्रैल 2023, गुरुवारपंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहालीदोपहर को 3:30 बजे
8.30.22 अप्रैल 2023, शनिवारलखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्सभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर को 3:30 बजे
9.32.23 अप्रैल 2023, रविवाररॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्सएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर को 3:30 बजे
10.39.29 अप्रैल 2023, शनिवारकोलकत्ता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्सईडन गार्डन, कोलकातादोपहर को 3:30 बजे
11.41.30 अप्रैल 2023, रविवारचेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्सएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर को 3:30 बजे
12.46.4 मई 2023, गुरुवारलखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्सभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊदोपहर को 3:30 बजे
13.49.6 मई 2023, शनिवारचेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंसएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर को 3:30 बजे
14.51.7 मई 2023, रविवारगुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्सनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर को 3:30 बजे
15.58.13 मई 2023, शनिवारसनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्सराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाददोपहर को 3:30 बजे
16.60.14 मई 2023, रविवारराजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौरसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुरदोपहर को 3:30 बजे
17.67.20 मई 2023, शनिवारदिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्सअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीदोपहर को 3:30 बजे
18.69.21 मई 2023, रविवारमुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबादवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईदोपहर को 3:30 बजे
आईपीएल कितने बजे शुरू होगा 2023 – IPL Kitne Baje Shuru Hoga 2023
आईपीएल कितने बजे शुरू होगा 2023 – IPL Kitne Baje Shuru Hoga 2023

क्रिकहिट के कुछ अन्य सवाल जवाब

  1. आईपीएल कब चालू होगा कितने बजे से?

    IPL Kitne Baje Shuru Hoga 2023- आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच होंगे, अगर हम लीग मैचों की बात करें तो किसी दिन दो मैच और किसी दिन एक मैच खेला जायेगा। जिसके लिए आपको बता दें की अगर किसी दिन आईपीएल में दो मैच हैं तो उस दिन पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर और इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। इन सभी मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले किया जायेगा, यानि दोपहर वाले मैच का टॉस 3 बजे और शाम वाले मैच का टॉस 7 बजे किया जायेगा।

  2. आईपीएल 2023 में कितने मैच हैं?

    बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल 17 फरवरी 2023 को रिलीज़ कर दिया हैं, जिसमें कुल 10 टीम होंगी, जो 12 वेन्यू पर कुल 74 मैच खेलेंगी। इन 74 मैचों में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच खेले जायेंगे।

  3. आज आईपीएल कितने बजे से शुरू है?

    IPL Kitne Baje Shuru Hoga 2023- आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच होंगे, अगर हम लीग मैचों की बात करें तो किसी दिन दो मैच और किसी दिन एक मैच खेला जायेगा। जिसके लिए आपको बता दें की अगर किसी दिन आईपीएल में दो मैच हैं तो उस दिन पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर और इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। इन सभी मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले किया जायेगा, यानि दोपहर वाले मैच का टॉस 3 बजे और शाम वाले मैच का टॉस 7 बजे किया जायेगा।

  4. आज आईपीएल कब स्टार्ट होगा?

    आज आईपीएल कितने बजे शुरू होगा 2023- आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच होंगे, अगर हम लीग मैचों की बात करें तो किसी दिन दो मैच और किसी दिन एक मैच खेला जायेगा। जिसके लिए आपको बता दें की अगर किसी दिन आईपीएल में दो मैच हैं तो उस दिन पहला मैच दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर और इसके बाद दूसरा मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा। इन सभी मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले किया जायेगा, यानि दोपहर वाले मैच का टॉस 3 बजे और शाम वाले मैच का टॉस 7 बजे किया जायेगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply