T20 वर्ल्ड कप 2022 किस देश में होगा

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही आईसीसी ने साल 2022 में होने वाले टी20 वर्ल्ड के वेन्यू, टीम्स और कुछ तारीखों का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद अब यह क्लियर हो गया है की होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2022 एक नए पर खेला जायेगा। इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले है की T20 वर्ल्ड कप 2022 कहां होगा – T20 World Cup 2022 Kaha par Hoga

T20 वर्ल्ड कप 2022 कहां होगा – T20 World Cup 2022 Kis Desh me Hoga

T20 वर्ल्ड कप 2022 में दो राउंड होंगे जिसमे पहले राउंड में कुल 8 टीम्स खेलेंगी और दूसरे राउंड में कुल 12 टीम्स खेलेंगी। राउंड 1 की 8 टीमों में श्रीलंका, नामीबिया, यूऐई, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड का नाम शामिल हैं। इससे अलग अगर दूसरे राउंड सुपर 12 की बात करें तो इसमें टॉप की 4 टीम राउंड 1 से और इससे अलग 8 और टीमें होंगी, जिसमें न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफ़ग़ानिस्तान, इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2022 कहां होगा– साल 2022 के ट्वेंटी ट्वेंटी वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जायेगा, जिसके लिए आईसीसी ने वहाँ के 7 स्टेडियम्स का नाम फाइनल किया है। जिसमे पहला सेमीफाइनल मैच सिडनी में, दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल में और 20-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के स्टेडियम- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 7 स्टेडियम्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

  • एडिलेड
  • ब्रिस्ब्रेन
  • होबार्ट
  • मेलबर्न
  • पर्थ
  • सिडनी
  • गिलोंग
T20 वर्ल्ड कप कहां होगा 2022 – T20 World Cup Kaha par Hoga 2022

क्रिकहिट के अन्य सवाल जवाब

  1. T20 वर्ल्ड कप 2022 कब और कहां होगा?

    टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर 2022 से होगी और इसका फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को खेला जायेगा। इस बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदानों में किया जायेगा, जिसमे एडिलेड, ब्रिस्ब्रेन, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ, सिडनी, गिलोंग का नाम शामिल हैं।

  2. T20 वर्ल्ड कप में कितनी टीम है?

    T20 वर्ल्ड कप 2022 में दो राउंड होंगे जिसमे पहले राउंड में कुल 8 टीम्स खेलेंगी और दूसरे राउंड में कुल 12 टीम्स खेलेंगी। राउंड 1 की 8 टीमों में श्रीलंका, नामीबिया, यूऐई, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड का नाम शामिल हैं। इससे अलग अगर दूसरे राउंड सुपर 12 की बात करें तो इसमें टॉप की 4 टीम राउंड 1 से और इससे अलग 8 और टीमें होंगी, जिसमें न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफ़ग़ानिस्तान, इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल हैं।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply