आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल ऑक्शन की तैयारी पूरी ही चुकी हैं और अब बस वक्त बचा है, आईपीएल ऑक्शन की शुरुआत का, जो 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की आईपीएल का ऑक्शन किस चैनल पर आयेगा – IPL Ka Auction Kis Channel Par Aayega
आईपीएल का ऑक्शन किस चैनल पर आयेगा – IPL Ka Auction Kis Channel Par Aayega
आईपीएल 2022 की ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 12 और 13 फरवरी का दिन रखा है और इसका आयोजन बेंगलुरु में किया जायेगा। इस बार एक मेगा ऑक्शन और खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से यह ऑक्शन 2 दिन के लिए आयोजित किया जायेगा।
IPL Ka Auction Kis Channel Par Aayega- आईपीएल 2022 की ऑक्शन को लाइव दिखाने के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार के पास हैं। जिस हिसाब से आईपीएल का ऑक्शन स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव आएगा और साथ ही साथ आप डिज्नी हॉटस्टार के मोबाइल ऐप व इसकी वेबसाइट पर भी लाइव मैच देख सकते हैं।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | गूगल न्यूज़ |