आईपीएल ऑक्शन टाइमिंग

आईपीएल 2022 की शुरुआत अब जल्द ही होने वाली है, लेकिन इससे पहले वक्त होगा आईपीएल 2022 की ऑक्शन का, जो 12 और 13 फरवरी 2022 को इंडिया के शहर बेंगलुरु में ही आयोजित की जाएगी। इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की आईपीएल ऑक्शन कितने बजे से शुरू होगा 2022 – IPL Auction Kitne Baje Se Shuru Hoga 2022

आईपीएल ऑक्शन कितने बजे से शुरू होगा – IPL Auction Kitne Baje Se Shuru Hoga

आईपीएल 2022 की ऑक्शन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 8 टीम पुरानी और 2 टीम नयी होंगी, इन दो नयी टीमों में लखनऊ और अहमदाबाद की टीम का नाम शामिल है। आईपीएल ऑक्शन के लिए सभी टीमों को 90-90 करोड़ रूपये अलग अलग दिए गए थे, जिसमें से कुछ कुछ रकम सभी टीमें खर्च कर चुकी है।

IPL Auction Kitne Baje Aayega 2022- आईपीएल 2022 की ऑक्शन ज्यादा खिलाड़ियों और मेगा ऑक्शन की वजह से दो दिन के लिए आयोजित होगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने आईपीएल के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से आईपीएल ऑक्शन के समय का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2022 का ऑक्शन इंडियन समय के हिसाब से 11 बजे चालू होगा और रात तक चलेगा, 11 बजे का समय दोनों दिन के लिए एक सा ही है।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Leave a Reply