भारत जिम्बाब्वे एकदिवसीय सीरीज 2022

7 अगस्त को टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो चूका हैं, जिमसें कुल 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच खेले गए थे, दोनों ही सीरीज टीम इंडिया ने अपनी बढ़िया परफॉरमेंस के कारण जीत ली, जिसमें इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 से और टी20 सीरीज 4-1 से जीती। अब इस सीरीज के बाद टीम इंडिया अपने अगले दौरे पर होगी, जहाँ उसे ज़िम्बावे की टीम का टूर करना हैं और इन सभी की पूरी जानकारी आपको यहाँ इस पोस्ट में मिलने वाली हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की इंडिया जिम्बाब्वे का वनडे मैच कब है 2022 – India Zimbabwe Ka One Day Match Kab Hai 2022

इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे वनडे सीरीज 2022 – Bharat Versus Zimbabwe One Day Series 2022

विवरणजानकारी
सीरीजभारत का जिम्बाब्वे दौरा 2022
टीमेंइंडिया और जिम्बाब्वे
मैचवनडे
मैचों की संख्या3
वेन्यूहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
कप्तानकेएल राहुल
मैच कब से हैं18 अगस्त 2022 से
मैच कब तक हैं22 अगस्त 2022 से
लाइव मैच स्ट्रीमिंगसोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव

इंडिया जिम्बाब्वे का वनडे मैच कब है 2022 – India Zimbabwe Ka One Day Match Kab Hai 2022

India Zimbabwe Ka One Day Match Kab Hai– इंडिया और ज़िम्बावे के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले जायेंगे, जिसमें सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी, इसमें पहला वनडे मैच 18 अगस्त को, दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त और सबसे आखिरी में तीसरा वनडे मैच 22 अगस्त को खेला जायेगा, इन मैचों के लिए बीसीसीआई ने वनडे खिलाड़ियों का ऐलान 30 जुलाई को ही कर दिया था। जिस हिसाब से टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल होंगे। इंडिया वर्सस जिम्बाब्वे का पूरा वनडे टाइम टेबल आप नीचे देख सकते हैं-

दिनांकदिनमैचस्थानसमय 
18 अगस्त, 2022गुरुवारपहला वनडे मैचहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेदोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर
20 अगस्त, 2022शनिवारदूसरा वनडे मैचहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेदोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर
22 अगस्त, 2022सोमवारतीसरा वनडे मैचहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेदोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर
India aur Zimbabwe One Day Ka Match Kab Hai
इंडिया जिम्बाब्वे वेदय मैच कब है 2022 – Bharat aur Zimbabwe Ka One Day Match Kab Hai 2022

इंडिया वनडे खिलाड़ी लिस्ट 2022

भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले ही 30 जुलाई 2022 को 16 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया था, जिसमे इंडिया की प्लेयर्स लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं-

इंडिया वनडे खिलाड़ी लिस्ट 2022– केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply