भारत और वेस्टइंडीज टीम पहला मैच 2022

इंडिया की टीम साउथ अफ्रीका टूर के बाद भारत वापिस आ चुकी हैं और अब उसे वेस्टइंडीज की टीम से टी20 और वनडे सीरीज में मैच खेलने हैं। तो चलिए जानते है की इंडिया वेस्टइंडीज का पहला मैच कब है 2022 – India West Indies Ka Pehla Match Kab Hai 2022

इंडिया वेस्टइंडीज मैच 2022 – India Versus West Indies 1st Match 2022

विवरणजानकारी
सीरीजवेस्टइंडीज का भारत दौरा 2022
टीमेंइंडिया और वेस्टइंडीज
मैचपहला वनडे मैच
वेन्यूनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
कप्तानरोहित शर्मा
उपकप्तानकेएल राहुल
विकेट कीपरऋषभ पंत
मैच कब है06 फरवरी 2022 को
लाइव मैच स्ट्रीमिंगस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार
कितने बजे से चालू होगा01:00 बजे
टॉस कितने बजे होगा12:30 बजे

इंडिया वेस्टइंडीज का पहला मैच कब है – India West Indies Ka Pehla Match Kab Hai

India West Indies Ka Match Kab Hai- इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी 2022 को वनडे मैच से होगी, जिसमें कुल 3 वनडे मैच और 3 टी20 मैच खेले जायेंगे। इस सीरीज का आखिरी मैच 20 फरवरी 2022 को खेला जायेगा, जोकि एक टी20 मैच होगा।

India West Indies Ka 1st Match Kab Hai- सीरीज का पहला मैच एक वनडे मैच होगा, जो 6 फरवरी 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। यह मैच इंडियन टाइम के हिसाब से दोपहर को 1 बजे से चालू होगा और मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 12 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।

इंडिया और वेस्टइंडीज के मैच लाइव दिखाने के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हैं, स्टार स्पोर्ट्स टीवी पर बहुत सी भाषाओं में इंडिया वेस्ट इंडीज के मैच लाइव दिखायेगा। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव मैच डिज्नी हॉटस्टार द्वारा दिखाए जायेंगे और इसके साथ ही इंडिया के मैच डिजिटल प्लेटफार्म फैन कोड ऐप पर भी लाइव दिखाए जायेंगे।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply