इंडिया वेस्टइंडीज मैच रिजल्ट

जुलाई के महीने में इंडिया की टीम क्रिकेट मैच वेस्टइंडीज की टीम से खेल रही है, जहां पर कुल 10 मैच खेले जायेंगे, जिसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे, इन सभी मैचों के लिए इंडिया की क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है, सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई को पहले टेस्ट मैच से हो चुकी हैं, जिसके बाद टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी हैं और इंडिया की टीम इसे 1-0 से जीत भी चुकी हैं, इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं, जिसमें मैच का रिजल्ट आप नीचे देख सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की इंडिया वेस्टइंडीज आज का मैच कौन जीता – India West Indies Aaj Ka Match Kaun Jita.

इंडिया वेस्टइंडीज आज का मैच कौन जीता 2023 – India West Indies Aaj Ka Match Kaun Jita 2023

विवरणजानकारी
मैच की तारीख13 अगस्त 2023, रविवार
मैचइंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज, पांचवा टी20 मैच
कप्तान कौन हैहार्दिक पंड्या (इंडिया) और रोवमैन पॉवेल (वेस्टइंडीज)
कहाँ पर खेला गयासेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
टॉस किसने जीता थाइंडिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया
इंडिया प्लेइंग इलेवन 2023यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन 2023ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ
मैच का स्कोरइंडिया- 165/9 (20 ओवर्स)

वेस्टइंडीज- 171/2 (18 ओवर्स)
आज का मैच कौन जीता है 2023वेस्टइंडीज ने पाँचवा टी20 मैच 8 विकेट से जीता और 5 मैचों की टी20 सीरीज भी 3-2  से जीती
भारत वेस्टइंडीज आज का मैच कौन जीता – Bharat West Indies Aaj Ka Match Kon Jeeta

आज का इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज का मैच कौन जीता – Aaj Ka India vs West Indies Ka Match Kon Jeeta

Bharat West Indies Aaj Ka Match Kaun Jita- 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4 टी20 पूरे होने के बाद वक्त था, फाइनल व आखिरी टी20 मैच का, जो 13 जुलाई 2023 को अमेरिका के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया, इस मैच में इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या और वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल थे। नीचे आप मैच का स्कोर व रिजल्ट जान सकते हैं

पांचवे टी20 मैच में इंडिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाये, जिसमें इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये जिन्होंने 45 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने बहुत ही बढ़िया पारी खेली, जिसमें दूसरे विकेट के लिए पूरन और किंग्स के बीच 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हुई। मैच को बीच में 2 से 3 बार ख़राब लाइट और बारिश के कारण रोका गया था। लेकिन फिर भी वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में ही टारगेट को चेस कर लिए और 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये। वेस्टइंडीज ने पाँचवा टी20 मैच 8 विकेट से जीता और 5 मैचों की टी20 सीरीज भी 3-2  से जीती।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply