भारत और श्रीलंका के बीच आज का मैच

18 जुलाई से शुरू हुए भारत के श्रीलंका टूर पर वन डे सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसे भारत की टीम ने 3 मैचों में से 2 में जित दर्ज करके सीरीज पर कब्ज़ा किया। अब वन डे सीरीज के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका की टीम से टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमे 3 टी 20 मैचों में से पहला मैच भारत जीत चूका है और दूसरे मैच पर कोरोना के बदल मंडरा रहे है। इस पोस्ट में हम जानते है की भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला आज का दूसरा टी20 मैच होगा या नहीं – India vs Srilanka Ka Aaj Ka T20 Match Hoga Ki Nahi 2021

इंडिया और श्रीलंका का आज का टी20 मैच होगा या नहीं – India vs Srilanka Ka Aaj Ka T20 Match Hoga Ki Nahi 2021

सबसे पहले आपको बता दें की भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज 13 जुलाई को पहले वन डे मैच से शुरू होनी थी, लेकिन श्रीलंका की क्रिकेट टीम के कुछ मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भारत और श्रीलंका की सीरीज को 18 से शुरू करना पड़ा।

India vs Srilanka Ka Aaj Ka T20 Match Hoga Ki Nahi 2021– भारत और श्रीलंका के बीच चल रही सीरीज में दूसरा टी 20 मैच कोरोना वायरस के कारण स्थगित करना पड़ा, जिसमे भारतीय टीम के खिलाड़ी कुणाल पंड्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और अब यह मैच 28 जुलाई को खेला जायेगा, लेकिन इससे पहले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट दुबारा से होगा और अगर सभी रिजल्ट नेगेटिव आते है तो यह मैच 28 जुलाई की रात को 8 बजे से खेला जायेगा।

यह भी पढ़े- इंडिया और श्रीलंका का मैच फ्री में कैसे देखें

इससे पहले की बात करें तो पहला टी20 मैच भारत की टीम 38 रन से जीत चुकी थी, जिसमे टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का योगदान रहा था। 25 जुलाई को हुए पहले टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन पहली गेंद पर विकेट गिरने के बाद भारत की टीम दवाब में आ गयी, लेकिन उसके बाद शिखर धवन(46), संजू सेमसन(27) और सूर्यकुमार यादव(50) की पारी ने भारतीय टीम को 164 रन पर 5 विकेट के बेहतरीन स्कोर पर पहुँचाया।

इसके अलावा अगर भारत की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर ने 4 विकेट, दीपक चाहर ने 2 और बाकि सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया, जिसके बाद श्रीलंका की टीम 126 रन पर ही ढेर हो गयी और भारत ने पहला टी20 मैच 38 रन से जीता।

India vs Srilanka Ka Aaj Ka T20 Match Hoga Ki Nahi 2021

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट – Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply