भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच का समय

8 दिसंबर 2022 को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साल 2023 के शुरू के 3 महीनो के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया हैं, जिसमे इंडिया की टीम साल 2023 में अपने अगले मैच सबसे पहले श्रीलंका से, फिर न्यूजीलैंड से और सबसे आखिरी में ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेलेगी और इसके बाद शुरु होगा आईपीएल 2023। ये सभी मैच भारत में ही खेले जायेंगे। इस पोस्ट में हम आपको बताते है की इंडिया और श्रीलंका का टी20 मैच कितने बजे से है 2023 – India vs Sri Lanka Ka T20 Match Kitne Baje Se Hai 2023

इंडिया और श्रीलंका का टी20 मैच कितने बजे से है 2023 – India vs Sri Lanka Ka T20 Match Kitne Baje Se Hai 2023

जनवरी 2023 के महीने में टीम इंडिया सबसे पहले श्रीलंका का सामना करेगी, जिसके लिए श्रीलंका की टीम भारत आएगी। इस सीरीज में कुल 3 टी20 मैच और फिर इसके बाद 3 वनडे मैच खेले जायेंगे। इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 3 जनवरी 2023 को, दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को और सबसे आखिरी में तीसरा टी20 मैच 7 जनवरी को खेला जायेगा। 3 टी20 मैचों के बाद इंडिया और श्रीलंका की टीम कुल 3 वनडे मैच खेलेंगी, जिसमें पहला वनडे मैच 10 जनवरी 2023 को, दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी 2023 को और सबसे आखिरी मैच यानि तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी 2023 को खेलेंगी।

India vs Sri Lanka Ka T20 Match Kitne Baje Se Hai- इंडिया और श्रीलंका की टीम के बीच कुल 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे, जिसमें तीनों टी20 मैच इंडियन टाइम के हिसाब से शाम को 7 बजे से चालू होंगे और मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 6 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा। इसके बाद तीनों वनडे मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे और मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 1 बजे किया जायेगा।

दिनांकदिनइंडिया vs श्रीलंका मैच 2023स्थानमैच का समय
3 जनवरी 2023मंगलवारइंडिया vs श्रीलंका, पहला टी20 मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईशाम को 7 बजे से
5 जनवरी 2023गुरुवारइंडिया vs श्रीलंका, दूसरा टी20 मैचमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेशाम को 7 बजे से
7 जनवरी 2023शनिवारइंडिया vs श्रीलंका, तीसरा टी20 मैचसौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोटशाम को 7 बजे से
इंडिया और श्रीलंका का टी20 मैच कितने बजे से है – India vs Sri Lanka Ka T20 Match Kitne Baje Se Hai
IPL FB Group Crickhit

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply