इंडिया और इंग्लैंड के मैच का समय

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर 2022 से हो चुकी हैं और इसका फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को खेला जायेगा। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमे 2 सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मैच भी शामिल है। टी20 विश्व कप में 19 अक्टूबर 2022 तक वार्म-अप मैच, 21 अक्टूबर तक सुपर 8 के मैच, 22 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सुपर 12 के मैच खेले जा चुके हैं। अब इन सबके बाद वक्त हैं टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल मैच का। इंडिया और इंग्लैंड का मैच कितने बजे से चालू होगा – India vs England Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2022

Telegram Crickhit Hindi

इंडिया और इंग्लैंड का मैच कितने बजे से चालू होगा – India vs England Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2022

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर 2022 को हुई थी, जिसमें कुल 16 टीमों ने पार्टिसिपेट किया था, जिसमें सबसे पहले सुपर 8 के मैच खेले गए थे, इन सुपर 8 में से टॉप की 4 टीमों ने आगे के सुपर 12 के मैचों में क्वॉलिफॉय किया था। अब इसके बाद सुपर 12 के मैच खेले गए, जो 6 नवंबर को खत्म हो चुके हैं। इनमें से टॉप की 4 टीमों ने क्वालीफाई किया और अब वक्त है सेमीफाइनल का, जिसमें न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, इंडिया और इंग्लैंड ने क्वॉलिफॉय किया था, अब इनके बीच बचे हुए मैच खेले जायेंगे।

India vs England Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2022- अब वक्त है टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के सेमीफाइनल मैच का। इंडिया की टीम अपना अगला मैच टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का मैच खेलेगी, जो इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेला जायेगा। इंडिया और इंग्लैंड का मैच 10 नवंबर 2022 को एडिलेड के एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैच में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर होंगे। मैच का समय दोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर होगा और इस मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि दोपहर को एक बजे किया जायेगा।

इंडिया और इंग्लैंड का मैच कितने बजे से चालू होगा – India vs England Ka Match Kitne Baje se Chalu Hoga 2022

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply