टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 40 ग्रुप मैच 17 जून 2024 को खत्म हो चुके हैं, जिसके बाद सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से खेले जा रहे हैं। सुपर 8 में कुल 8 टीमें पहुंच चुकी हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया हैं, ग्रुप 1 में अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप 2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं।
भारत की टीम सुपर 8 के राउंड में ग्रुप ऐ से 4 में से 3 मैच जीतकर पहुंची हैं और अफ़गानिस्तान की टीम ग्रुप सी में से 4 में से 3 मैच जीतकर सुपर 8 में पहुंची हैं। भारत की टीम का एक मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था और अफ़गानिस्तान की वेस्ट इंडीज से ग्रुप स्टेज में एक मैच हार गयी थी। अब चलिए जान लेते हैं की इंडिया अफगानिस्तान का मैच कितने बजे से है – India vs Afghanistan Ka Match Kitne Baje Se Hai
भारत अफगानिस्तान का मैच कब शुरू होगा – India Afghanistan Ka Match Kab Hoga
Particulars | Details |
---|---|
मैच | अफ़गानिस्तान बनाम भारत, सुपर 8 |
ग्रुप | ग्रुप 1 |
तारीख | 20 जून 2024, गुरुवार |
कप्तान | राशिद खान (अफ़गानिस्तान) और रोहित शर्मा (भारत) |
वेन्यू | सेडन पार्क, हैमिल्टन |
मैच का समय | शाम के 8:00 बजे |
इंडिया अफगानिस्तान का मैच कितने बजे से है – India vs Afghanistan Ka Match Kitne Baje Se Hai
सुपर 8 के मुकाबलों में ग्रुप ऐ की 4 टीमों में से किसी ने एक भी मैच नहीं खेला हैं और भारत व अफगानिस्तान की टीमें ग्रुप 1 का पहला मैच खेलेंगी। अभी तक ग्रुप 2 में सभी टीमें एक एक मैच खेल चुकी है और ये मैच इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका की टीम ने जीते।
India Afghanistan Ka Match Kab Hoga- भारत और अफ़गानिस्तान की टीम अपना अपना पहला सुपर 8 का मैच 20 जून 2024, गुरुवार को खेलेंगी, जिसकी शुरुआत भारत के समय के अनुसार रात को 8 बजे से होगी और इस मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा। इस मैच के लिए भारत की टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास और अफ़गानिस्तान टीम की कप्तानी रशीद खान के पास होगी।
Crickhit सवाल जवाब
भारत अफगानिस्तान का मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और अफ़गानिस्तान की टीम सुपर 8 का मैच 20 जून 2024, गुरुवार को खेलेंगी, जिसकी शुरुआत भारत के समय के अनुसार रात को 8 बजे से होगी और इस मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।