इंडिया आयरलैंड T20 आज का टॉस

29 मई को आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है और इस सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को खेला गया था। इंडिया साउथ अफ्रीका की यह सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा कर रही हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की इंडिया आयरलैंड T20 आज का टॉस आज का टॉस कौन जीता 2022 – India Versus Ireland Aaj Ka Toss Kaun Jeeta 2022

इंडिया आयरलैंड आज का टॉस कौन जीता 2022 – India Versus Ireland Aaj Ka Toss Kaun Jeeta 2022

साल 2022 में टीम इंडिया को सबसे पहले साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्लीन स्वीप करके धूल चटा दी थी और अब आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 2-2 से टी20 सीरीज बराबर कर चुकी हैं। अब इसके बाद वक्त है इंडिया और आयरलैंड के बीच सीरीज का, जिसका पहला मैच 26 जून को खेला जा चूका हैं। अब इसके बाद वक्त हैं दूसरे टी20 मैच का जिसकी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली हैं।

विवरणजानकारी
तारीख28 जून, 2022, मंगलवार
मैचइंडिया वर्सेस आयरलैंड
कप्तान कौन हैहार्दिक पंड्या (भारत) और एंड्रयू बालबर्नी (आयरलैंड)
कहाँ पर खेला जायेगादा विलेज स्टेडियम, डबलिन
कितने बजे से चालू होगारात 9 बजे से
टॉस कितने बजे होगारात 8 बजकर 30 मिनट पर
किस चैनल पर आएगासोनी स्पोर्टस और सोनी लिव
आज का टॉस कौन जीताइंडिया ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला लिया।
भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन 2022संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक
आयरलैंड प्लेइंग इलेवन 2022पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेट कीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कॉनर ओल्फर्ट
टुडे मैच टॉस 2022

इंडिया और आयरलैंड के बीच सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा किया जायेगा। यह मैच सोनी सिक्स 1, और सोनी सिक्स एचडी पर लाइव दिखाया जायेगा। इसके अलावा अगर आप ओटीटी प्लेटफार्म पर इस मैच को लाइव देखना चाहते है तो आप सोनी लिव का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते है या फिर सोनी लाइव की वेबसाइट पर भी मैच को लाइव देख सकते हैं।

इंडिया आयरलैंड आज का टॉस किसने जीता 2022– इंडिया ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला लिया।

आज के मैच की टीमआज की प्लेइंग इलेवन
इंडियन टीम प्लेइंग इलेवनसंजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक
आयरलैंड प्लेइंग इलेवनपॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेट कीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कॉनर ओल्फर्ट
टुडे मैच टॉस 2022
इंडिया आयरलैंड आज का टॉस कौन जीता 2022 – India Versus Ireland Aaj Ka Toss Kaun Jeeta 2022

क्रिकहिट सवाल जवाब

  1. आज का टॉस कौन जीतेगा भविष्यवाणी 2022?

    इंडिया और आयरलैंड के बीच कुल 2 टी20 मैच खेले जाने हैं, जिसमें सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम को 9 बजे से चालू होंगे और इनका टॉस 8 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा।

  2. इंडिया आयरलैंड आज का टॉस किसने जीता 2022?

    पहला टी20-

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply