इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट मैच 2022

सबसे पहले 19 जून को साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलने के बाद, टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी, जहाँ उसे कुल 2 टी20 मैच खेलने हैं, इस सीरीज का आखिरी मैच 28 जून को खेला जायेगा। अब इन सबके बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से क्रिकेट खेलेगी, जिसमें से टेस्ट मैच की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं की इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का टेस्ट मैच कब है 2022 – India Versus England Ka Test Match Kab Hai 2022

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2022

विवरणजानकारी
टीमेंइंडिया और इंग्लैंड
सीरीजइंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट 2022
मैच1 टेस्ट मैच
कहाँ पर खेले जायेंगेएजबेस्टन, बिर्मिंघम 
कप्तान
मैच का समय3.00 बजे शाम

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का टेस्ट मैच कब है 2022 – India Versus England Ka Test Match Kab Hai 2022

अगर कुछ पीछे से बात करें तो टीम इंडिया के खिलाड़ी 29 मई को आईपीएल 2022 से फ्री हुए थे, और उसके बाद टीम इंडिया तक़रीबन 3 महीने के अंतराल में इंटरनेशनल क्रिकेट साउथ अफ्रीका से खेली, जिसका आखिरी मैच 19 जून को था। साउथ अफ्रीका से सीरीज के बाद 26 जून से आयरलैंड से टी20 मैच खेले जायेंगे, इन सबके बाद टीम इंडिया अपने इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत करेगी, इसके लिए जानते हैं की भारत इंग्लैंड का टेस्ट मैच कब है – Bharat England Ka Match Kab Hai

India Versus England Ka Test Match Kab Hai 2022- इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत एक टेस्ट मैच से होगी, जो 1 जुलाई 2022 से 5 जुलाई 2022 तक खेला जायेगा। यह मैच साल 2021 में खेली गयी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच हैं, जो 2021 में कोरोना के कारण नहीं हो पाया था और अब इसे कराया जा रहा है, यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जायेगा।

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

  1. इंडिया इंग्लैंड का पांचवा टेस्ट मैच कब हैं?

    भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 2021 में खेली गयी थी, जिसका पांचवा टेस्ट मैच कोरोना के कारण नहीं हो पाया था और अब जुलाई 2022 में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक पांचवा टेस्ट मैच खेला जायेगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।

Leave a Reply