इंडिया श्रीलंका टेस्ट सीरीज 2022

वेस्टइंडीज से सीरीज खत्म होने के बाद वक्त होगा श्रीलंका से सीरीज का, जिसमे पहले टी20 सीरीज और फिर बाद में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मैच भारत में ही खेले जायेंगे, जिसके लिए श्रीलंका की टीम भारत आ चुकी हैं। इस पोस्ट में हम जानते है की इंडिया श्रीलंका का टेस्ट मैच कब है 2022 – India Sri Lanka Ka Test Match Kab Hai 2022

इंडिया वर्सेस श्रीलंका टेस्ट सीरीज 2022 – India Versus Sri Lanka Test Series 2022

विवरणजानकारी
सीरीजश्रीलंका का इंडिया दौरा 2022
टीमेंइंडिया और श्रीलंका
मैचटेस्ट मैच
मैचों की संख्या2
वेन्यूइंडिया
कप्तानरोहित शर्मा
उपकप्तानजसप्रीत बुमराह
विकेट कीपरऋषभ पंत
टेस्ट मैच कब से हैं4 मार्च 2022 से
टेस्ट मैच कब तक हैं16 मार्च 2022 तक
लाइव मैच स्ट्रीमिंगस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार

इंडिया श्रीलंका का टेस्ट मैच कब है 2022 – India Sri Lanka Ka Test Match Kab Hai 2022

इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज की शुरुआत, 24 फरवरी 2022 से होगी, जिसमे कुल 3 टी 20 मैच और फिर बाद में 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे। इस सीरीज का आखिरी मैच एक टेस्ट मैच होगा जो 12 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 तक खेला जायेगा। इंडिया श्रीलंका का पूरा टेस्ट शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं-

India Sri Lanka Ka Test Match Kab Hai- इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसमे पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से 8 मार्च तक मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में और इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच एक डे नाईट मैच होगा, जो 12 मार्च से 16 मार्च तक बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।

तारीखमैचस्टेडियम/वेन्यू
4 मार्च से 8 मार्च तकपहला टेस्ट मैचपंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
12 मार्च से 16 मार्च तकदूसरा टेस्ट मैचएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
India Sri Lanka Ka Test Match Kab Hai

इंडिया श्रीलंका टेस्ट खिलाड़ी लिस्ट 2022 – India Sri Lanka Test Khilari List 2022

बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्य की टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमे रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है और जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। नीचे आप इंडिया के टेस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट देख सकते हैं-

इंडिया टेस्ट खिलाड़ी लिस्ट 2022- रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, आर जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान)

इंडिया और श्रीलंका का टेस्ट मैच कब हैIndia aur Sri Lanka Test Match Kab Hai

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply