इंडिया साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच

इंडिया और साउथ अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच के बाद अब बारी है दूसरे टेस्ट मैच की, जिसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है। इंडिया साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच कब है – India South Africa Ka Dusra Test Match Kab Hai

इंडिया साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच – India Versus South Africa 2nd Test Match Kab Hai

विवरणजानकारी
मैचदूसरा टेस्ट मैच (2nd Test Match)
टीमेंइंडिया और साउथ अफ्रीका
कप्तान कौन हैविराट कोहली और डीन एल्गर
मैच कब है3 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2022 तक
कहाँ पर खेला जायेगाजोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में
कितने बजे से चालू होगाभारत में 1 बजकर 30 मिनट पर
किस चैनल पर आएगास्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार
भारत की प्लेइंग इलेवन केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेट कीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी
टॉस किसने जीताइंडिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया
 मैच कौन जीतासाउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता

इंडिया साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच कब है – India South Africa Ka Dusra Test Match Kab Hai

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच नए साल में 3 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2022 तक खेला जायेगा। यह मैच साउथ अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत की टीम के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान डीन एल्गर है।

भारत साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच कब है – India South Africa Ka Dusra Test Match

भारत और साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट कितने बजे से चालू होगा – India versus South Africa Ka 2nd Test Match Kitne Baje Se Chalu Hoga

जैसा की आपको पता है की ये सभी मैच साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे है, जिसके हिसाब से दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और उस समय साउथ अफ्रीका में सुबह के 10 बजे होंगे। 

इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट किस चैनल पर आएगा – Ind vs SA Ka Dusra Test Match Kis Channel Par Aayega

India South Africa Dusra Test Match Kis Channel Par aayega- इंडिया साउथ अफ्रीका के बीच सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा आप डिज्नी हॉटस्टार पर भी इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच लाइव देख सकते है, जिसके लिए आपको हॉटस्टार का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके लिए आपको इसका सब्क्रिप्शन प्लान भी लेना होगा।

Crickhit Google News Hindi

इंडिया साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच स्कोर बोर्ड – India South Africa Dusra Test Match Score Board in Hindi

विवरणदिनलाइव स्कोरबढ़िया बैटिंगबढ़िया गेंदबाजी
इंडिया साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैचपहलापहली इनिंग: इंडिया 202- ऑल आउट

साउथ अफ्रीका- 35/1

साउथ अफ्रीका 167 रन से पीछे
केएल राहुल 50 (133)रबादा 17.1-2-64-03
दूसरापहली इनिंग: साउथ अफ्रीका- 229- ऑल आउट

दूसरी इनिंग: इंडिया 85/2

इंडिया 58 रन से आगे
कीगन पीटरसन 62 (118)शार्दुल ठाकुर 17.5-03-61-07
तीसरादूसरी इनिंग: इंडिया 266- ऑल आउट

साउथ अफ्रीका- 118/2

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन चाहिए
अजिंक्य रहाणे- 58 (78)रबादा 20-03-77-03
चौथासाउथ अफ्रीका- 243/3डीन एल्गर- 96 (188)ऑर आश्विन: 11.4-02-26-01
पाँचवादूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन ही खत्म हो गयादूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन ही खत्म हो गयादूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया
इंडिया साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच – India South Africa Ka Dusra Test Match Score Board

क्रिकहीट के सवाल जवाब

  1. इंडिया दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट मैच कितने तारीख को है?

    2nd Test Match Kab Hai- इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2022 तक खेला जायेगा। यह मैच साउथ अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत की टीम के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान डीन एल्गर है।

  2. इंडिया वर्सेस दक्षिण अफ्रीका का तीसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

    3rd Test Match Kab Hai- इंडिया दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 तक खेला जायेगा, यह मैच इंडियन टाइम के हिसाब से दोपहर को 2 बजे चालू होगा और यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जायेगा। तीसरा टेस्ट मैच इंडिया साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच होगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – Youtube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट – Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply