भारत और दक्षिण अफ्रीका मैच रिजल्ट

इस समय इंडिया की टीम साउथ अफ्रीका के टूर पर चल रही है, जहाँ पर उसे कुल 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेलने हैं। अभी टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है और अब वक्त है वनडे सीरीज का, जिसकी शुरुआत 19 जनवरी 2022 से हो चुकी है। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की इंडिया साउथ अफ्रीका आज का वनडे मैच कौन जीता – India South AFrica Aaj Ka One Day Match Kaun Jita

आज का वनडे मैच कौन जीता – Aaj Ka One Day Match Kaun Jita

विवरणजानकारी
आज की तारीख21 जनवरी 2022
मैचदूसरा वनडे मैच
टीमेंइंडिया और साउथ अफ्रीका 
कप्तान कौन हैकेएल राहुल और टेम्बा बावुमा
कहाँ पर खेला गयाबोलैंड पार्क, पर्ल
टॉस किसने जीता थाइंडिया ने जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया
Aaj Ka Match Kaun Jitaदूसरा वनडे मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता
भारत की प्लेइंग इलेवनकेएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवनक्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला, तबरेज़ शम्सी
आज का मैच कौन जीता – Aaj Ka Match Kaun Jita

इंडिया साउथ अफ्रीका आज का वनडे मैच कौन जीता – India South Africa Aaj Ka One Day Match Kaun Jita

इंडिया दक्षिण अफ्रीका आज का मैच- आज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा चूका है। यह मैच पर्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया था। इससे पहला मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने 31 रन से जीता था।

भारत साउथ अफ्रीका आज का वनडे मैच कौन जीता – दूसरा वनडे मैच भी साउथ अफ्रीका ने ही जीता। यह मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनायीं और अभी इसमें एक मैच और भी बचा है, जो तीसरा वनडे मैच होगा।

इंडिया साउथ अफ्रीका मैच स्कोर बोर्ड – India South Africa One Day Match Score Board in Hindi

दूसरे वनडे मैच का स्कोर बोर्ड

इंडिया बैटिंग- इंडियन क्रिकेट टीम ने सबसे पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाये। जिसमे इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 71 गेंदों में 85 रन की पारी खेली और साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे बढ़िया गेंदबाजी शम्शी ने की, जिन्होंने 9 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका बैटिंग- इंडिया के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने बैटिंग करते हुए 48.1 ओवर में ही टारगेट को चेस कर लिया था और 3 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे, जिसमे अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन इनके ओपनिंग बल्लेबाज मलान ने बनाये, जिन्होंने 108 गेंदों में 91 रन बनाये थे

विवरणस्कोरबढ़िया बैटिंगबढ़िया गेंदबाजी
इंडिया की बैटिंग287/6 (50)ऋषभ पंत- 85 (71)
केएल राहुल- 55 (79)
शम्सी- 09-00-57-02
साउथ अफ्रीका की बैटिंग288/3 (48.1)जनमन मालन- 91 (108)
क्विंटन डी कॉक- 78 (66)
जसप्रीत बुमराह- 10-00-37-01
इंडिया साउथ अफ्रीका आज का वनडे मैच कौन जीता – India South Africa Aaj Ka One Day Match Kaun Jita

पहले वनडे मैच का स्कोर बोर्ड

विवरणस्कोरबढ़िया बैटिंगबढ़िया गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका की बैटिंग296/4 (50 ओवर)बावुमा – 110 (143)
वैन डेर डुसेन – 129 (96)
बुमराह – 10-00-48-02
 इंडिया की बैटिंग265/8 (50 ओवर)शिखर धवन- 79 (84)
विराट कोहली -51 (63)
तबरेज़ शम्सी- 10-01-52-02

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply