इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड 3rd टी20 मैच 2023

इंडियन क्रिकेट टीम की साल 2023 में शुरुआत बहुत ही बढ़िया रही, जिसमें इंडिया की टीम ने श्रीलंका की टीम से मैच खेले। श्रीलंका के खिलाफ इंडिया की टीम ने 3 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक कुल 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की एक सीरीज खेली। इंडिया की टीम ने अपना बढ़िया प्रदर्शन जारी रखते हुए श्रीलंका को पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज में हरा दिया। अब इसके बाद इंडिया की टीम न्यूजीलैंड की टीम से अपने अगले मैच खेल रही हैं, जिसमें भी वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया 3-0 से जीत चुकी हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की चलिए जानते है की इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा T20 कब है – India New Zealand Ka Teesra T20 Match Kab Hai

इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा T20 कब है – India New Zealand Ka Teesra T20 Match Kab Hai

साल 2022 में ही 8 दिसंबर को बीसीसीआई ने आईपीएल से पहले खेले जाने वाले टीम इंडिया के मैचों की सीरीज का ऐलान कर दिया था। जिसमें टीम इंडिया को सबसे पहले श्रीलंका से, इसके बाद फिर न्यूजीलैंड से और फिर सबसे आखिरी में फरवरी से लेकर मार्च के महीने तक ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलने हैं और आपको बता दें की ये सभी मैच भारत में ही खेले जायेंगे। अभी तक इंडिया की टीम श्रीलंका से अपने सभी मैच खेल चुकी है और सीरीज जीत भी चुकी हैं।

विवरणजानकारी
मैचभारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20
तारीख01 फरवरी 2023, बुधवार
कप्तानहार्दिक पांड्या (भारत) और मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)
स्टेडियमनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
मैच का समयशाम 7 बजे
टॉस का समयशाम 6 बजकर 30 मिनट पर
लाइव टेलीकास्टडिज्नी हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स
टॉस कौन जीता
भारत प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
मैच कौन जीता
India New Zealand Ka Teesra T20 Match Kab Hai

इंडिया पर न्यूजीलैंड टीम के बीच सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी 2023, को पहले वनडे मैच से हुई थी, जिसे टीम इंडिया ने 12 रन से जीता, इसके बाद दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी 2023 को खेला गया था, जिसे भी टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था और सबसे आखिरी में 24 जनवरी 2023 को खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 90 रन से जीता। इस प्रकार इंडिया ने यह सीरीज 3-0 से जीती। अब वनडे के बाद इंडिया की टीम न्यूजीलैंड से टी20 मैच खेल रही हैं।

इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2 मैच खेले जा चुके हैं, इस सीरीज में पहला टी20 मैच 27 जनवरी 2023 को राँची में खेला गया था, यह मैच न्यूजीलैंड की टीम ने 21 रन से जीता। इसके बाद इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच लखनऊ में खेला गया था, यह मैच इंडिया की टीम ने 6 विकेट से जीता और सीरीज में 1-1 की बराबरी की। अब वक्त हैं इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 का तो चलिए जानते हैं की इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा T20 कब है 2023 – India New Zealand Ka Teesra T20 Match Kab Hai

इंडिया न्यूजीलैंड 3rd टी20 मैच कब है- इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मैच 01 फरवरी 2023, बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा, यह मैच भारत के समयअनुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा और मैच का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि शाम 6 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा। इस मैच में भी इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर होंगे।

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच कितने बजे से है – Teesra T20 Match Kitne Baje Se Hai

इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कुल अब 3 T20 मैच खेले जायेंगे, जिसमें तीनों T20 मैच भारतीयसमयानुसार शाम 7 बजे पर चालू होंगे, जिसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि शाम को 6 बजकर 30 मिनट किया जायेगा।

तीसरा T20 मैच किस चैनल पर आएगा – India New Zealand Teesra T20 Match Kis Channel Par Aayega

भारतीय क्रिकेट टीम के इंडिया में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों को इंडिया में दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास, जिस हिसाब से इंडिया और न्यूजीलैंड के सभी टी20 और वनडे मैच इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा दिखाए जायेंगे। स्टार स्पोर्ट्स टीवी पर बहुत सी भाषाओं में इंडिया न्यूजीलैंड के टी20 और वनडे मैच लाइव दिखायेगा। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव मैच डिज्नी हॉटस्टार द्वारा दिखाए जायेंगे और इसके साथ ही इंडिया न्यूजीलैंड के सभी मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव दिखाए जायेंगे।

इंडिया न्यूजीलैंड का तीसरा T20 कब है – India New Zealand Ka Teesra T20 Match Kab Hai

तीसरे मैच का टॉस कौन जीता – 3rd T20 Match Ka Toss Kisne Jita

Toss-

तीसरे मैच की टीमप्लेइंग इलेवन
इंडिया की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply