इंडिया और न्यूज़ीलैंड का मैच कितने बजे से चालू होगा

इंडियन क्रिकेट टीम की साल 2023 में शुरुआत बहुत ही बढ़िया हैं, जिसमें इंडिया की टीम ने श्रीलंका की टीम से मैच खेले। श्रीलंका के खिलाफ इंडिया की टीम ने 3 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक कुल 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की एक सीरीज खेली। इंडिया की टीम ने अपना बढ़िया प्रदर्शन जारी रखते हुए श्रीलंका को पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज में हरा दिया। अब इसके बाद इंडिया की टीम न्यूजीलैंड की टीम से अपने अगले मैच खेलेगी। तो चलिए जानते हैं की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की इंडिया-न्यूजीलैंड का मैच कितने बजे चालू होगा – India New Zealand Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga

इंडिया-न्यूजीलैंड का मैच कितने बजे चालू होगा – India New Zealand Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga

साल 2022 में ही 8 दिसंबर को बीसीसीआई ने आईपीएल से पहले खेले जाने वाले टीम इंडिया के मैचों की सीरीज का ऐलान कर दिया था। जिसमें टीम इंडिया को सबसे पहले श्रीलंका से, इसके बाद फिर न्यूजीलैंड से और फिर सबसे आखिरी में फरवरी से लेकर मार्च के महीने तक ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलने हैं और आपको बता दें की ये सभी मैच भारत में ही खेले जायेंगे। अभी तक इंडिया की टीम श्रीलंका से अपने सभी मैच खेल चुकी है और सीरीज जीत भी चुकी हैं।

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सबसे पहले कुल 3 वनडे मैच और फिर इसके बाद 3 टी20 मैच खेले जायेंगे। इसमें 18 जनवरी को पहले वनडे मैच से सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में, तीसरा वनडे मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जायेगा। तीन वनडे मैचों के बाद तीन टी20 मैच खेले जायेंगे, जिसमें पहला टी20 मैच 27 जनवरी 2023 को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में, दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी 2023 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ और सबसे आखिर में इस सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा। इन सब मैचों के लिए आपको जानना चाहिए की इंडिया और न्यूजीलैंड का मैच कितने बजे चालू होगा – India aur New Zealand Ka Match Kitne Baje Chalu Hoga

India New Zealand Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga- इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सबसे पहले सीरीज की शुरुआत वनडे मैचों से होगी, जिनका समय दोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर होगा और वनडे मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि दोपहर को 1 बजे किया जायेगा। वनडे मैचों की सीरीज के बाद 3 टी20 मैच खेले जायेंगे, जिनके लिए मैचों का समय शाम को 7 बजे से होगा और टी20 मैचों का टॉस शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा। नीचे आप इंडिया और न्यूजीलैंड का पूरा टाइम टेबल देख सकते हैं और मैच की पूरी जानकारी ले सकते हैं-

दिनांकदिनमैचस्थानसमय 
18 जनवरी 2023बुधवारभारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडेराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर
21 जनवरी 2023शनिवारभारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडेशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुरदोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर
24 जनवरी 2023मंगलवारभारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडेहोलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौरदोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर
27 जनवरी 2023शुक्रवारभारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांचीशाम 7 बजे
29 जनवरी 2023रविवारभारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊशाम 7 बजे
01 फरवरी 2023बुधवारभारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादशाम 7 बजे
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड लाइव मैच टाइमिंग कितने बजे से चालू होगा
India New Zealand Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply