भारत नीदरलैंड का मैच कितने बजे स्टार्ट होगा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर 2022 से हो चुकी हैं और इसका फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को खेला जायेगा। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमे 2 सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मैच भी शामिल है। टी20 विश्व कप में 19 अक्टूबर 2022 को वार्म-अप मैच खेले जा चुके हैं, और 21 अक्टूबर को सुपर 8 के मैच खेले जा चुके हैं, अब 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच खेले जा रहे हैं। इन मैच के लिए हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की इंडिया नीदरलैंड का मैच कितने बजे से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 – India Netherlands Ka Match Kitne Baje Shuru Hoga T20 World Cup 2022

इंडिया नीदरलैंड का मैच कितने बजे से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022 – India Netherlands Ka Match Kitne Baje Shuru Hoga T20 World Cup 2022

T20 वर्ल्ड कप 2022 में दो राउंड होंगे जिसमे पहले राउंड में कुल 8 टीम्स खेलेंगी और दूसरे राउंड में कुल 12 टीम्स खेलेंगी। राउंड 1 की 8 टीमों में श्रीलंका, नामीबिया, यूऐई, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड का नाम शामिल हैं। इससे अलग अगर दूसरे राउंड सुपर 12 की बात करें तो इसमें टॉप की 4 टीम राउंड 1 से और इससे अलग 8 और टीमें होंगी, जिसमें न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफ़ग़ानिस्तान, इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल हैं।

भारत नीदरलैंड का मैच कितने बजे स्टार्ट होगा 2022- 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से व इसके बाद 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की टीम से मैच खेलने के बाद इंडिया की टीम अब वर्ल्ड कप में मुख्य मैच खेल रही है, जिसमें 23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान की टीम से मैच खेला जा चूका हैं और अब वक्त है इंडिया के अगले सुपर 12 मैच का। इंडिया की टीम अब अपना अगला मैच नीदरलैंड की टीम से खेलेगी। यह मैच 27 अक्टूबर 2022 को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। इस मैच में भी भारत के कप्तान रोहित शर्मा और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स होंगे।

दिनांकमैचस्थानसमय 
27 अक्टूबर 2022, बृहस्पतिवारइंडिया और नीदरलैंड मैचसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीदोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर
इंडिया नीदरलैंड का मैच कितने बजे से शुरू होगा 2022 – India Netherlands Ka Match Kitne Baje Shuru Hoga 2022
India aur Netherlands Ka Match Kitne Baje Shuru Hoga 2022

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

  1. इंडिया नीदरलैंड का T20 मैच कितने बजे से शुरू होगा?

    17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से व इसके बाद 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की टीम से मैच खेलने के बाद इंडिया की टीम अब वर्ल्ड कप में मुख्य मैच खेल रही है, जिसमें 23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान की टीम से मैच खेला जा चूका हैं और अब वक्त है इंडिया के अगले सुपर 12 मैच का। इंडिया की टीम अब अपना अगला मैच नीदरलैंड की टीम से खेलेगी। यह मैच 27 अक्टूबर 2022 को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। इस मैच में भी भारत के कप्तान रोहित शर्मा और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स होंगे।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply