29 मई को आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है और इस सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को खेला गया था। इंडिया साउथ अफ्रीका की यह सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी। इन मैचों के लिए अब जानते है की इंडिया आयरलैंड का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है 2022 – India Ireland Ka Match Kaun Se Channel Per aa Raha Hai 2022
इंडिया आयरलैंड का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है 2022 – India Ireland Ka Match Kaun Se Channel Per aa Raha Hai 2022
इंडिया और आयरलैंड के बीच कुल 2 टी20 मैचों की एक सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 26 जून से होगी और इस दिन पहला टी20 मैच खेला जायेगा। इसके बाद इस सीरीज का आखिरी व दूसरा टी20 मैच 26 जून 2022 को खेला जायेगा, ये दोनों मैच डबलिन के दा विलेज स्टेडियम में खेले जायेंगे।
भारत आयरलैंड का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है- इंडिया और आयरलैंड के बीच सभी मैच आयरलैंड में खेले जायेंगे, लेकिन इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट आप अपने टीवी और मोबाइल पर भी देख सकते हैं। भारत आयरलैंड के सभी मैच इंडिया में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा दिखाए जायेंगे। जिसके लिए आप टीवी पर सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर मैच को लाइव देख सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल या फिर अन्य किसी डिवाइस पर मैच देखना चाहते है तो आप सोनी लिव के ऐप या फिर सोनी लिव वेबसाइट पर मैच को लाइव देख सकते हैं।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | गूगल न्यूज़ |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।