इंडिया हांगकांग मैच कितने बजे से चालू होगा

एशियन क्रिकेट कौंसिल के चेयरमेन और बीसीसीआई के अध्यक्ष जयशाह ने 2 अगस्त की शाम को साल 2022 के एशिया कप का ऐलान कर दिया था, जिसके हिसाब से एशिया कप की शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से 27 अगस्त को हो चुकी हैं। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा हैं, जिसमें कुल 6 टीमें खेल रही हैं, और ये सभी मैच यूऐई में खेले जा रहे हैं। इंडिया की टीम अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान की टीम से जीत चुकी हैं, चलिए अब जानते है की पाकिस्तान के बाद इंडिया हांगकांग का मैच कितने बजे से चालू होगा 2022 – India Hong Kong Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga 2022

इंडिया हांगकांग का मैच कितने बजे से चालू होगा 2022 – India Hong Kong Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga 2022

हांगकांग की टीम से पहले भारत की टीम ने 28 अगस्त को पाकिस्तान की टीम से मैच खेला था, यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म थे। यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2022 का पहला मैच था, जो बहुत ही रोमाचंक था, और यह मैच इंडिया ने 5 विकेट से जीता था।

India Hong Kong Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga 2022- इंडिया हांगकांग के बीच 31 अगस्त को एशिया कप 2022 का चौथा मैच खेला जायेगा, यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा और इसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हांगकांग के कप्तान निजाकत खान होंगे। इससे अलग नीचे हमने आपको एशिया कप का पूरा शेड्यूल भी दे दिया हैं, जिसमें आप अन्य मैचों का टाइम भी देख सकते हैं-

मैच संख्यादिनांक और दिनमैच टीममैचस्टेडियममैच का समय
1.27 अगस्त 2022, शनिवारश्रीलंका vs अफ़ग़ानिस्तानपहला मैच, ग्रुप बीदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
2.28 अगस्त 2022, रविवारइंडिया vs पाकिस्तानदूसरा मैच, ग्रुप ऐदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
3.30 अगस्त 2022, मंगलवारबांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तानतीसरा मैच, ग्रुप बीशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाहशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
4.31 अगस्त 2022, बुधवारइंडिया vs हांगकांगचौथा मैच, ग्रुप ऐदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
5.01 सितम्बर 2022, गुरुवारश्रीलंका vs बांग्लादेशपांचवा मैच, ग्रुप बीदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
6.02 सितम्बर 2022, शुक्रवारपाकिस्तान vs हांगकांगछठा मैच, ग्रुप ऐशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाहशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
7.03 सितम्बर 2022, शनिवारTBC vs TBCसुपर फॉर मैच 1 (बी1 v बी2)शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाहशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
8.04 सितम्बर 2022, रविवारTBC vs TBCसुपर फॉर मैच 2 (ऐ1 v ऐ2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
9.06 सितम्बर 2022, मंगलवारTBC vs TBCसुपर फॉर मैच 3 (ऐ1 v बी1)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
10.07 सितम्बर 2022, बुधवारTBC vs TBCसुपर फॉर मैच 4 (ऐ2 v बी2) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
11.08 सितम्बर 2022, गुरुवारTBC vs TBCसुपर फॉर मैच 5 (ऐ1 v बी2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
12.09 सितम्बर 2022, शुक्रवारTBC vs TBCसुपर फॉर मैच 6 (बी1 v ऐ2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
13.11 सितम्बर 2022, रविवारTBC vs TBCएशिया कप फाइनलदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
इंडिया हांगकांग का मैच कितने बजे से चालू होगा 2022 – India Hong Kong Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga 2022

क्रिकहिट के कुछ अन्य सवाल जवाब

  1. भारत हांगकांग का मैच कितने बजे से चालू होगा 2022?

    Bharat Hong Kong Ka Match Kitne Baje Se Chalu Hoga 2022- भारत हांगकांग के बीच 31 अगस्त को एशिया कप 2022 का चौथा मैच खेला जायेगा, यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा और इसका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 7 बजे किया जायेगा। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और हांगकांग के कप्तान निजाकत खान होंगे।

Crickhit Telegram Channel

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply