भारत आयरलैंड का T20 मैच कब हैं 2022

29 मई को आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है और इस सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को खेला गया था। इंडिया साउथ अफ्रीका की यह सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी, जिसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ इस पोस्ट में मिलने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं की इंडिया आयरलैंड का T20 मैच कब हैं 2022 – India aur Ireland Ka T20 Match Kab hai 2022

इंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 2022

विवरणजानकारी
टीमेंइंडिया और आयरलैंड
सीरीजइंडिया वर्सेस आयरलैंड T20 2022
मैच 2 T20 मैच
कहाँ पर खेले जायेंगेआयरलैंड में
कप्तानहार्दिक पांड्या (इंडिया) और एंड्रयू बालबर्नी (आयरलैंड)

इंडिया आयरलैंड का T20 मैच कब हैं 2022 – India aur Ireland Ka T20 Match Kab hai 2022

साउथ अफ्रीका से 5 टी20 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद भारत की क्रिकेट टीम आयरलैंड की टीम से मैच खेलेगी। साउथ अफ्रीका से सभी मैच खेले जा चुके हैं और अब वक्त है आयरलैंड की टीम से टी20 सीरीज का जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

India aur Ireland Ka T20 Match Kab hai 2022- इंडिया और आयरलैंड के बीच कुल 2 टी20 मैचों की एक सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 26 जून से होगी और इस दिन पहला टी20 मैच खेला जायेगा। इसके बाद इस सीरीज का आखिरी व दूसरा टी20 मैच 26 जून 2022 को खेला जायेगा, ये दोनों मैच डबलिन के दा विलेज स्टेडियम में खेले जायेंगे।

तारीखदिनमैचस्टेडियम/वेन्यू
26 जून 2022रविवारपहला T20 मैचदा विलेज स्टेडियम, डबलिन
28 जून 2022मंगलवारदूसरा T20 मैचदा विलेज स्टेडियम, डबलिन

इंडिया आयरलैंड क्रिकेट खिलाड़ी सूची 2022

बीसीसीआई और आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने अपने देशों की टीमों का ऐलान कर दिया हैं, जिसमें हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया हैं, वही आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबिरिन हैं। नीचे आप दोनों देशो के खिलाड़ियों की सूची देख सकते हैं।

भारत के T20 खिलाड़ियों की सूची 2022

भारत के क्रिकेट खिलाड़ी 2022- हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

आयरलैंड के T20 खिलाड़ियों की सूची 2022

आयरलैंड के क्रिकेट खिलाड़ी 2022- एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

भारत और आयरलैंड का T20 मैच कब हैं?

भारत और आयरलैंड के बीच कुल 2 टी20 मैचों की एक सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 26 जून से होगी और इस दिन पहला टी20 मैच खेला जायेगा। इसके बाद इस सीरीज का आखिरी व दूसरा टी20 मैच 26 जून 2022 को खेला जायेगा, ये दोनों मैच डबलिन के दा विलेज स्टेडियम में खेले जायेंगे।

इंडिया वर्सेस आयरलैंड का T20 मैच कब हैं 2022 – India Ireland Ka T20 Match Kab Hai 2022

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।

Leave a Reply