क्रिकेट एशिया कप 2022

एशिया कप का आयोजन साल 2021 में होना था, जो कोरोना के कारण नहीं हो पाया और इसका आयोजन भी पहले पाकिस्तान में होना था, लेकिन इसके बाद इसे श्रीलंका में शिफ्ट किया गया और अब श्रीलंका में संकट के चलते एशिया कप 2022 का आयोजन अब यूऐई में होगा। तो चलिए इस पोस्ट में हम जानते है की क्रिकेट एशिया कप कब से शुरू है 2022 – Cricket Asia Cup Kab se Shuru Hoga 2022

एशिया कप 2022

विवरणजानकारी
क्रिकेट सीरीज/इवेंटएशिया कप 2022
कब चालू होगा27 अगस्त 2022
कब खत्म होगा11 सितम्बर 2022
कहाँ पर खेला जायेगायुएई
टीमेंश्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, इंडिया, पाकिस्तान, हांगकांग और बांग्लादेश
लाइव टेलीकास्टस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार

क्रिकेट एशिया कप कब से शुरू है 2022 – Cricket Asia Cup Kab se Shuru Hoga 2022

Cricket Asia Cup Kab se Shuru Hoga 2022- एशियन क्रिकेट कौंसिल के चेयरमेन और बीसीसीआई के अध्यक्ष जयशाह ने 2 अगस्त की शाम को साल 2022 के एशिया कप का ऐलान कर दिया था, जिसके हिसाब से एशिया कप की शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से होगी, जो 27 अगस्त को खेला जायेगा। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें कुल 6 टीमें खेल रही हैं, और ये सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।

  1. एशिया कप में इंडिया पाकिस्तान का मैच कब है 2022?

    भारत पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप 2022 का दूसरा मैच खेला जायेगा, यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।

  2. एशिया कप का पहला मैच कब है?

    एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त 2022 को श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। यह मैच भारत में शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा।

  3. एशिया कप का फाइनल मैच कब है?

    27 अगस्त को शुरू होने के बाद एशिया कप का फाइनल मैच 11 सितम्बर 2022 को खेला जायेगा, जो दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा।

  4. एशिया कप 2022 में कौन कौन सी टीमें खेल रही हैं?

    इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें कुल 6 टीमें खेल रही हैं, और ये सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे। इन 6 टीमों में इंडिया पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और बंगलादेश का नाम शामिल हैं।

  5. एशिया कप किस देश में खेला जायेगा?

    साल 2022 में होने वाले एशिया कप का आयोजन पहले श्रीलंका में होना तय था, लेकिन वहाँ चल रहे संकट के बीच अब इसका आयोजन यूऐई में कराया जायेगा, जहाँ के दुबई और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सभी मैच खेले जायेंगे।

  6. 2022 में एशिया कप कब से खेला जायेगा?

    Cricket Asia Cup Kab se Shuru Hoga 2022- एशियन क्रिकेट कौंसिल के चेयरमेन और बीसीसीआई के अध्यक्ष जयशाह ने 2 अगस्त की शाम को साल 2022 के एशिया कप का ऐलान कर दिया था, जिसके हिसाब से एशिया कप की शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से होगी, जो 27 अगस्त को खेला जायेगा। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें कुल 5 टीमें खेल रही हैं, और ये सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे।

  7. एशिया कप 2022 की मेजबानी कौन करेगा?

    साल 2022 में होने वाले एशिया कप का आयोजन पहले श्रीलंका में होना तय था, लेकिन वहाँ चल रहे संकट के बीच अब इसका आयोजन यूऐई में कराया जायेगा, जहाँ के दुबई और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सभी मैच खेले जायेंगे।

  8. एशिया कप में कितनी टीम खेलेंगी?

    इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें कुल 6 टीमें खेल रही हैं, और ये सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे। इन 6 टीमों में इंडिया पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और बंगलादेश का नाम शामिल हैं।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।

Leave a Reply