भारत श्रीलंका सीरीज 2023

साल 2022 खत्म होने के बाद इंडिया की टीम, साल 2023 में अपने मैच की शुरुआत श्रीलंका की टीम से करेगी, जिसमें श्रीलंका की टीम टी20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। इस सीरीज का पूरा शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है, तो चलिए जानते हैं की भारत श्रीलंका का मैच कब है 2023 – Bharat Sri Lanka Ka Match Kab Hai 2023

भारत वर्सेस श्रीलंका सीरीज 2023 – Bharat Versus Sri Lanka Series 2023

विवरणजानकारी
सीरीजश्रीलंका का भारत दौरा 2023
टीमेंभारत और श्रीलंका
मैचटी20 और वनडे
मैचों की संख्या6
वेन्यूभारत
कप्तानहार्दिक पंड्या (टी20) और रोहित शर्मा (वनडे)
उपकप्तानसूर्यकुमार यादव (टी20) और हार्दिक पंड्या (वनडे)
मैच कब से हैं3 जनवरी 2023 से
मैच कब तक हैं15 जनवरी 2023 तक
लाइव मैच स्ट्रीमिंगस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार

भारत श्रीलंका का मैच कब है 2023 – Bharat Sri Lanka Ka Match Kab Hai 2023

8 दिसंबर 2022 को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साल 2023 के शुरू के 3 महीनो के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया हैं, जिसमे इंडिया की टीम साल 2023 में अपने अगले मैच सबसे पहले श्रीलंका से, फिर न्यूजीलैंड से और सबसे आखिरी में ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेलेगी और इसके बाद शुरु होगा आईपीएल 2023। ये सभी मैच भारत में ही खेले जायेंगे।

Bharat Sri Lanka Ka Match Kab Hai- जनवरी के महीने में टीम इंडिया सबसे पहले श्रीलंका का सामना करेगी, जिसके लिए श्रीलंका की टीम भारत आएगी। इस सीरीज में कुल 3 टी20 मैच और फिर इसके बाद 3 वनडे मैच खेले जायेंगे। इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 3 जनवरी 2023 को, दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को और सबसे आखिरी में तीसरा टी20 मैच 7 जनवरी को खेला जायेगा। 3 टी20 मैचों के बाद इंडिया और श्रीलंका की टीम कुल 3 वनडे मैच खेलेंगी, जिसमें पहला वनडे मैच 10 जनवरी 2023 को, दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी 2023 को और सबसे आखिरी मैच यानि तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी 2023 को खेलेंगी। तो चलिए जानते हैं की भारत वर्सेस श्रीलंका का मैच कब है 2023 – Bharat Versus SL Ka Match Kab Hai 2023

दिनांकदिनभारत vs श्रीलंका 2023 मैचस्थानमैच का समय
3 जनवरी 2023मंगलवारभारत vs श्रीलंका, पहला टी20 मैचवानखेड़े स्टेडियम, मुंबईशाम को 7 बजे से
5 जनवरी 2023गुरुवारभारत vs श्रीलंका, दूसरा टी20 मैचमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणेशाम को 7 बजे से
7 जनवरी 2023शनिवारभारत vs श्रीलंका, तीसरा टी20 मैचसौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोटशाम को 7 बजे से
10 जनवरी 2023मंगलवारभारत vs श्रीलंका, पहला वनडे मैचबारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटीदोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर
12 जनवरी 2023गुरुवारभारत vs श्रीलंका, दूसरा वनडे मैचईडन गार्डन, कोलकातादोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर
15 जनवरी 2023रविवारभारत vs श्रीलंका, तीसरा वनडे मैचग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, त्रिवंतपुरमदोपहर को 1 बजकर 30 मिनट पर
Bharat Sri Lanka Ka Match Kab Hai
IPL FB Group Crickhit

Bharat vs SL Ka T20 Match Kab Hai– 8 दिसंबर 2022 को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साल 2023 के शुरू के 3 महीनो के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया हैं, जिसमें इंडिया की टीम अपना अगला टी20 मैच खेलेगी। अब साल 2023 में इंडिया की टीम श्रीलंका से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए इंडिया की टीम श्रीलंका आएगी। इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 3 जनवरी 2023 को, दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को और सबसे आखिरी में तीसरा टी20 मैच 7 जनवरी को खेला जायेगा।

Bharat Versus Sri Lanka Ka One Day Match Kab Hai– 8 दिसंबर 2022 को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साल 2023 के शुरू के 3 महीनो के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया हैं, जिसमें इंडिया की टीम अपना अगला टी20 और वनडे मैच खेलेगी। अब साल 2023 में इंडिया की टीम श्रीलंका से 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए श्रीलंका की टीम इंडिया आएगी। 3 टी20 मैचों के बाद इंडिया और श्रीलंका की टीम कुल 3 वनडे मैच खेलेंगी, जिसमें पहला वनडे मैच 10 जनवरी 2023 को, दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी 2023 को और सबसे आखिरी मैच यानि तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी 2023 को खेलेंगी।

भारत श्रीलंका खिलाड़ी लिस्ट 2023 – Bharat Sri Lanka Khilari List 2023

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने श्रीलंका से T20 व वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया हैं, जिसमें इंडिया के T20 कप्तान श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पंड्या और वनडे में रोहित शर्मा होंगे।

भारत T20 खिलाड़ी लिस्ट 2023- हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार

भारत वनडे खिलाड़ी लिस्ट 2023- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Bharat aur Sri Lanka Ka Match Kab Hai – भारत और श्रीलंका का मैच कब है

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

लंका और भारत का मैच कब हैं?

Bharat Sri Lanka Ka Match Kab Hai- जनवरी के महीने में टीम भारत सबसे पहले श्रीलंका का सामना करेगी, जिसके लिए श्रीलंका की टीम भारत आएगी। इस सीरीज में कुल 3 टी20 मैच और फिर इसके बाद 3 वनडे मैच खेले जायेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 3 जनवरी 2023 को, दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को और सबसे आखिरी में तीसरा टी20 मैच 7 जनवरी को खेला जायेगा। 3 टी20 मैचों के बाद भारत और श्रीलंका की टीम कुल 3 वनडे मैच खेलेंगी, जिसमें पहला वनडे मैच 10 जनवरी 2023 को, दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी 2023 को और सबसे आखिरी मैच यानि तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी 2023 को खेलेंगी।

भारत श्रींलका T20 मैच कब खेला जाएगा?

Bharat versus Sri Lanka Ka T20 Match Kab Hai– 8 दिसंबर 2022 को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साल 2023 के शुरू के 3 महीनो के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया हैं, जिसमें भारत की टीम अपना अगला टी20 मैच खेलेगी। अब साल 2023 में भारत की टीम श्रीलंका से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए भारत की टीम श्रीलंका आएगी। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 3 जनवरी 2023 को, दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को और सबसे आखिरी में तीसरा टी20 मैच 7 जनवरी को खेला जायेगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply