भारतीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच

भारत की क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ऐ में शामिल थी, जिसमें टीम ने कुल 4 मैच खेले, इन 4 मैचों में 3 मैच भारत की टीम ने जीते, लेकिन भारत का चौथा मैच कनाडा के खिलाफ था, जो बारिश के कारण नहीं हो पाया। अब ग्रुप स्टेज के बाद भारत की टीम को ग्रुप 1 में रखा गया हैं, जिसमें भारत के साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल हैं।

अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में शामिल थी, जिसमें टीम ने कुल 4 मैच खेले, इन 4 मैचों में 3 मैच जीते ,और एक मैच हारा। अब ग्रुप स्टेज के बाद अफगानिस्तान की टीम को ग्रुप 1 में रखा गया हैं, जिसमें अफगानिस्तान के साथ अ भारत फगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल हैं। चलिए अब जान लेते हैं की भारत-अफगानिस्तान का मैच कब है 2024 – Bharat Afghanistan Ka Match Kab Hai T20 World Cup 2024

भारतीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच

ParticularsDetails
मैचअफ़गानिस्तान बनाम भारत, सुपर 8
ग्रुपग्रुप 1
तारीख20 जून 2024, गुरुवार
कप्तानराशिद खान (अफ़गानिस्तान) और रोहित शर्मा (भारत)
वेन्यूसेडन पार्क, हैमिल्टन
मैच का समयशाम के 8:00 बजे

भारत-अफगानिस्तान का मैच कब है 2024 – Bharat Afghanistan Ka Match Kab Hai T20 World Cup 2024

Bharat Afghanistan Ka Match Kab Hai– भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मैच 20 जून 2024, को गुरुवार के दिन हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जायेगा।  यह सुपर 8 में ग्रुप 1 का पहला मैच होगा, इस मैच में भारत टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास और अफगानिस्तान  टीम की कप्तानी राशिद खान के पास होगी। सुपर 8 मुकाबले का यह मैच शाम को 8 बजे से चालू होगा।

Leave a Reply