साउथ अफ्रीका के बाद इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी 2022 से होगी, जिसमें सबसे पहले कुल 3 वनडे मैच खेले जायेंगे। जिसके लिए आपको जान लेना चाहिए की इंडिया वेस्टइंडीज आज का वनडे मैच कितने बजे से है – Aaj Ka One Day Match Kitne Baje Se Hai
भारत और वेस्टइंडीज का वनडे मैच – India versus West Indies Aaj Ka Match Kitne Baje Chalu Hoga
वेस्टइंडीज की टीम से पहले इंडिया ने साउथ अफ्रीका की टीम से वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया को 3-0 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में पहला मैच साउथ अफ्रीका ने 31 रन से, दूसरा मैच 7 विकेट से और आखिर में तीसरा वनडे मैच 4 रन से जीता था।
India West Indies Ka One Day Match Kab Hai- अब इंडिया की टीम 6 फरवरी 2022 से कुल 3 वन डे मैच खेलेगी। इस सीरीज में पहला वनडे मैच 6 फरवरी 2022 को और इसके बाद दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी 2022 को व इसके बाद तीसरा व आखिरी वनडे मैच 11 फरवरी 2022 को खेला जायेगा।
इंडिया वेस्टइंडीज आज का वन डे मैच कितने बजे से है – Aaj Ka One Day Match Kitne Baje Se Hai
आज का वनडे मैच कितने बजे से है- इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सभी मैच इंडिया में ही खेले जायेंगे, जिसमें से सभी वनडे मैच इंडिया के समय के हिसाब से दोपहर को 1 बजे से चालू होंगे और इन सभी मैचों का टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 12 बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा और बाकि जानकारी आप नीचे भी देख सकते हैं-
तारीख | मैच | स्टेडियम/वेन्यू | मैच टाइमिंग |
---|---|---|---|
6 फरवरी 2022 | पहला वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर |
9 फरवरी 2022 | दूसरा वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर |
11 फरवरी 2022 | तीसरा वनडे मैच | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर |
क्रिकहिट के कुछ अन्य सवाल जवाब
-
T20 मैच कब हैं?
इंडिया का T20 मैच 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 16 फरवरी 2022 से खेला जायेगा, जिसमें पहला T20 मैच 15 फरवरी को, दूसरा वनडे मैच 18 फरवरी को और तीसरा T20 मैच 20 फरवरी 2022 को खेला जायेगा।
-
भारत वेस्टइंडीज वनडे मैच कितने बजे से चालू होगा?
Aaj Ka One Day Match Kitne Baje Se Hai- भारत और वेस्टइंडीज के बीच सभी वनडे मैच इंडिया में खेले जायेंगे और इंडियन टाइम के हिसाब से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे, जिनका टॉस मैच से ठीक 30 मिनट पहले यानि 1 बजे पर किया जायेगा।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – Youtube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | पिनटेरेस्ट – Pinterest |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।