29 मई को आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है और इस सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को खेला गया था। इंडिया साउथ अफ्रीका की यह सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी। अब इस पोस्ट में आप जान सकते हैं की आज का मैच कौन से स्टेडियम में होगा 2022 -Aaj Ka Match Kaun Se Stadium Mein Hai 2022
आज का मैच कौन से स्टेडियम में होगा – Aaj Ka Match Kaun Se Stadium Mein Hai 2022
इंडिया और आयरलैंड के बीच कुल 2 टी20 मैचों की एक सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 26 जून से होगी और इस दिन पहला टी20 मैच खेला जायेगा। इसके बाद इस सीरीज का आखिरी व दूसरा टी20 मैच 26 जून 2022 को खेला जायेगा, ये दोनों मैच डबलिन के दा विलेज स्टेडियम में खेले जायेंगे।
Aaj Ka Match Kis Stadium Me Hai 2022- जैसा की आपको पता हैं की यह टीम इंडिया का एक विदेशी टूर हैं, जिसके लिए टीम इंडिया आयरलैंड में है और सभी मैच यहां पर ही खेले जायेंगे। इन दो मैचों के लिए आयरलैंड के डबलिन में स्थित दा विलेज स्टेडियम को चुना गया हैं।
इंडिया आयरलैंड के बीच सभी मैचों की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं-
तारीख | दिन | मैच | स्टेडियम/वेन्यू |
---|---|---|---|
26 जून 2022 | रविवार | पहला T20 मैच | दा विलेज स्टेडियम, डबलिन |
28 जून 2022 | मंगलवार | दूसरा T20 मैच | दा विलेज स्टेडियम, डबलिन |
क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब
-
आज का मैच कौन से स्टेडियम में हो रहा हैं?
आज का मैच कौन से स्टेडियम में होगा 2022- जैसा की आपको पता हैं की यह टीम इंडिया का एक विदेशी टूर हैं, जिसके लिए टीम इंडिया आयरलैंड में है और सभी मैच यहां पर ही खेले जायेंगे। इन दो मैचों के लिए आयरलैंड के डबलिन में स्थित दा विलेज स्टेडियम को चुना गया हैं।
-
आज का मैच कितने बजे से हैं 2022?
भारत और आयरलैंड के बीच सभी मैच आयरलैंड में खेले जायेंगे, जिस वजह से मैच की शुरुआत वहाँ तो शाम को ही होगी, लेकिन यहाँ पर भारत में मैच रात को 9 बजे से चालू होगा।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | गूगल न्यूज़ |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।