आईपीएल 2022 में कुल 70 प्लेऑफ मैच, दो क्वालीफ़ायर मैच, एक एलिमिनेटर मैच और एक फाइनल मैच 26 मार्च से 29 मई 2022 तक खेला जायेगा। ये सभी मैच इंडिया के 4 स्टेडियम में आयोजित होंगे, जिसके लिए मुंबई और पुणे के मैदानों को चुना गया है। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आज का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है लाइव – Aaj Ka Match Koun Se Channel Par Aa Raha Hai.
आज का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है – Aaj Match Kaun Se Channel Par Live Aa Raha Hai
आईपीएल 2022 में इस बार कुल 10 टीमें खेल रही है, जिसमे 8 टीम्स साल 2021 वाली है और 2 नयी टीमों का चयन बीसीसीआई द्वारा किया गया हैं। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स दो नयी टीमों का नाम हैं।
IPL Match Kounse Channela Par Aa Raha Hai Live- आईपीएल 2022 को दिखने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार के पास हैं, जो साल 2018 से आपको आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट दिखा रहा हैं। यह आईपीएल का 15वॉ सीजन होगा जो 8 भाषाओ में 24 ब्रॉडकास्ट चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा। आईपीएल की कमेंट्री और लाइव प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में उपलब्ध होगा।
आईपीएल मैच कौन से चैनल पर आ रहा है लाइव- टीवी पर आईपीएल 2022 का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आपको अपने टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल लगाना होगा, जो आपको भारत की 8 अलग अलग भाषाओ में लाइव टेलीकास्ट दिखायेगा। आप अपने पसंद की भाषा में स्टार स्पोर्ट्स का चैनल लगा सकते है। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी पर भी आप आईपीएल लाइव देख सकते हैं।
कुछ अन्य सवाल जवाब
-
मैच कौन से चैनल पर चलेगा?
टीवी पर आईपीएल 2022 का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आपको अपने टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल लगाना होगा, जो आपको भारत की 8 अलग अलग भाषाओ में लाइव टेलीकास्ट दिखायेगा। आप अपने पसंद की भाषा में स्टार स्पोर्ट्स का चैनल लगा सकते है।
-
आज का t20 मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?
आईपीएल 2022 को दिखने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार के पास हैं, जो साल 2018 से आपको आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट दिखा रहा हैं। आप आज का आईपीएल T20 मैच भी स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।
हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !
फेसबुक – Facebook | इंस्टाग्राम – Instagram | यूट्यूब – YouTube |
ट्विटर – Twitter | टेलीग्राम – Telegram | गूगल न्यूज़ |
Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।