एशिया कप 2022 टाइम टेबल

एशियन क्रिकेट कौंसिल के चेयरमेन और बीसीसीआई के अध्यक्ष जयशाह ने 2 अगस्त की शाम को साल 2022 के एशिया कप का ऐलान कर दिया था, जिसके हिसाब से एशिया कप की शुरुआत श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से होगी, जो 27 अगस्त को खेला जायेगा। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें कुल 6 टीमें खेल रही हैं, और ये सभी मैच यूऐई में खेले जायेंगे। इस पोस्ट में आप एशिया कप टाइम टेबल 2022 – Asia Cup Time Table 2022 in Hindi देख सकते हैं।

क्रिकेट एशिया कप 2022

विवरणजानकारी
क्रिकेट सीरीज/इवेंटएशिया कप 2022
कब से शुरू होगा27 अगस्त 2022
कब तक चलेगा11 सितम्बर 2022
वेन्यूयुएई
कुल टीमेंश्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, इंडिया, पाकिस्तान, हांगकांग और बांग्लादेश
स्ट्रीमिंगस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार

एशिया कप टाइम टेबल 2022 – Asia Cup Time Table 2022 in Hindi

एशिया कप का आयोजन साल 2021 में होना था, जो कोरोना के कारण नहीं हो पाया और इसका आयोजन भी पहले पाकिस्तान में होना था, लेकिन इसके बाद इसे श्रीलंका में शिफ्ट किया गया और अब श्रीलंका में संकट के चलते एशिया कप 2022 का आयोजन अब यूऐई में हो रहा हैं। एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त 2022 को श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से हो चुकी हैं। 27 अगस्त को शुरू होने के बाद एशिया कप का फाइनल मैच 11 सितम्बर 2022 को खेला जायेगा, जो दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा।

इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में है, जिसमें कुल 6 टीमें खेल रही हैं, और ये सभी मैच यूऐई में खेले जा रहे हैं, जहाँ के दुबई और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सभी मैच खेले जायेंगे। इन 6 टीमों में इंडिया पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और बंगलादेश का नाम शामिल हैं। अब एशिया कप टाइम टेबल 2022 – Asia Cup Time Table 2022 in Hindi आप नीचे देख सकते हैं

मैच संख्यादिनांक और दिनमैच टीममैचस्टेडियममैच का समय
1.27 अगस्त 2022, शनिवारश्रीलंका vs अफ़ग़ानिस्तानपहला मैच, ग्रुप बीदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
2.28 अगस्त 2022, रविवारइंडिया vs पाकिस्तानदूसरा मैच, ग्रुप ऐदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
3.30 अगस्त 2022, मंगलवारबांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तानतीसरा मैच, ग्रुप बीशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाहशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
4.31 अगस्त 2022, बुधवारइंडिया vs हांगकांगचौथा मैच, ग्रुप ऐदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
5.01 अगस्त 2022, गुरुवारश्रीलंका vs बांग्लादेशपांचवा मैच, ग्रुप बीदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
6.02 अगस्त 2022, शुक्रवारपाकिस्तान vs हांगकांगछठा मैच, ग्रुप ऐशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाहशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
7.03 अगस्त 2022, शनिवारश्रीलंका vs अफ़ग़ानिस्तानसुपर फॉर मैच 1 (बी1 v बी2)शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाहशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
8.04 अगस्त 2022, रविवारइंडिया vs पाकिस्तानसुपर फॉर मैच 2 (ऐ1 v ऐ2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
9.06 अगस्त 2022, मंगलवारइंडिया vs श्रीलंकासुपर फॉर मैच 3 (ऐ1 v बी1)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
10.07 अगस्त 2022, बुधवारपाकिस्तान vs अफ़ग़ानिस्तानसुपर फॉर मैच 4 (ऐ2 v बी2) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
11.08 अगस्त 2022, गुरुवारइंडिया vs अफ़ग़ानिस्तानसुपर फॉर मैच 5 (ऐ1 v बी2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
12.09 अगस्त 2022, शुक्रवारश्रीलंका vs पाकिस्तानसुपर फॉर मैच 6 (बी1 v ऐ2)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
13.11 अगस्त 2022, रविवारTBC vs TBCएशिया कप फाइनलदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबईशाम 7 बजकर 30 मिनट पर
एशिया कप टाइम टेबल 2022 – Asia Cup Time Table 2022 in Hindi

एशिया कप का मैच किस चैनल पर आएगा – Asia Cup ka Match Kis Channel Par Aaega

एशिया कप 2022 को टीवी व ओटीटी पर दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं, जिस हिसाब से आप यह मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप आज का एशिया कप का मैच अपने मोबाइल पर देखना चाहते है तो आपको इसके लिए डिज्नी हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर भी यह मैच लाइव दिखाया जायेगा, लेकिन इसके लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

  1. एशिया कप टीम इंडिया

    बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 8 अगस्त को 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था, जिसमें कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई हैं और रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। जिसमे इंडिया की T20 प्लेयर्स लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं-

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

  2. एशिया कप टीम इंडिया स्क्वाड 2022

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply