अबुधाबी टी-10 क्रिकेट लीग

अबुधाबी में खेले जाने वाली टी10 क्रिकेट लीग एक पेशेवर 10-10 ओवर की क्रिकेट लीग है, जिसमे बहुत से देशो से मिले जुले खिलाड़ी खेलते हैं, इसमें इंटरनेशनल और घरेलू दोनों लेवल के खिलाड़ियों को खिलाया जाता है। इस पोस्ट में हम आपको टी-10 क्रिकेट लीग 2021 की पूरी जानकारी देने वाले है।

टी-10 क्रिकेट लीग क्या है

अबुधाबी टी10 लीग की शुरुआत साल 2017 में हुई थी, जिसे आईसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड से अप्रूवल मिला हुआ हैं। इसमें एक इनिंग में कुल 10 ओवर खेले जाते हैं और इसका एक मैच लगभग 90 मिनट तक चलता हैं। क्योकि यह एक यूएई की क्रिकेट लीग है तो इसका आयोजन यूऐई में ही किया जाता है।

इस टी10 लीग के सभी मैच अबुधाबी के शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम या शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ही खेले जाते हैं। इसके अभी तक 4 सीजन पुरे हो चुके हैं और पांचवा सीजन अभी चल रहा हैं।

टी10 क्रिकेट लीग विजेता लिस्ट

साल 2017 में पहली टी-10 लीग का ख़िताब केरला किंग्स ने जीता था, इसके बाद 2018 का ख़िताब नॉर्थन वारियर्स ने जीता था, इसके बाद 2019 में मराठा अरेबियंस ने इस लीग को जीता और आखिरी लीग यानि 2020-21 का ख़िताब एक बार फिर से नॉर्थन वारियर्स ने जीता।

सीजनविजेतारनर अपजीतटी10 में सबसे ज्यादा रनटी10 में सबसे ज्यादा विकेट
2017केरला किंग्सपंजाबी लेजेंड्स8 विकेट से जीतेलुके रोंची (197)सोहैल तनवीर (5)
रायद एम्रित (5)
हसन अली (5)
2018नॉर्थन वारियर्सपख्तून22 रन से जीतेनिकोलस पूरन (324)हार्डस विजों (18)
2019मराठा अरेबियंसडेक्कन ग्लेडियेटर्स8 विकेट से जीतेक्रिस लिन (371)जॉर्ज गार्टन (12)
2020-21नॉर्थन वारियर्सदिल्ली बुल्स8 विकेट से जीतेसोहेल अख्तर (248)जेमी ओवरटोन (12)

अबुधाबी टी-10 क्रिकेट लीग टीम्स लिस्ट

अबुधाबी की इस टी10 लीग में 6 से 8 टीम खेलती हैं, जिसमे इसके पहले सीजन में 6 टीमें थी, इसके बाद 2018 में 8 टीमें, 2019 में 8 टीम्स और 2020-21 में भी कुल 8 टीमें थी। चल रहे 2021 के सीजन में कुल 6 टीम्स खेल रहीं हैं।

20172018201920202021
केरेला किंग्सकेरेला नाइट्सटीम अबू धाबीटीम अबू धाबीटीम अबू धाबी
मराठा अरेबियंसमराठा अरेबियंसमराठा अरेबियंसमराठा अरेबियंसचेन्नई ब्रेवस
पख्तूनपख्तूनडेक्कन ग्लेडियेटर्सडेक्कन ग्लेडियेटर्सडेक्कन ग्लेडियेटर्स
पंजाबी लेजेंड्सपंजाबी लेजेंड्सकलंदर्सकलंदर्स
टीम श्रीलंकानॉर्थन वारियर्सनॉर्थन वारियर्सनॉर्थन वारियर्सनॉर्थन वारियर्स
बंगाल टाइगर्सबंगाल टाइगर्सदिल्ली बुल्सदिल्ली बुल्सदिल्ली बुल्स
सिंधीसबंगाल टाइगर्सबंगाल टाइगर्सबंगाल टाइगर्स
राजपूत्सकर्नाटक टस्कर्सपुणे डेविल्स

क्रिकहिट के सवाल जवाब

  1. टी-10 क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा रन किसके हैं?

    अबुधाबी टी10 लीग में सबसे ज्यादा रन 2017 में लुके रोंची (197) के थे, इसके बाद 2018 में निकोलस पूरन (324) ने सबसे ज्यादा रन बनाये। इसके बाद खेले गए 2019 के सीजन में क्रिस लिन (371) के सबसे ज्यादा रन थे और इसके आखिरी सीजन यानि 2020-21 में सोहेल अख्तर (248) ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे।

  2. टी-10 क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा विकेट किस खिलाड़ी के हैं?

    अबुधाबी टी10 लीग में सबसे ज्यादा विकेट 2017 में सोहैल तनवीर (5), रायद एम्रित (5), हसन अली (5) के थे, इसके बाद 2018 में हार्डस विजों (18) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। इसके बाद खेले गए 2019 के सीजन में जॉर्ज गार्टन (12) के सबसे ज्यादा विकेट थे और इसके आखिरी सीजन यानि 2020-21 में जेमी ओवरटोन (12) ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

  3. अबुधाबी टी10 लीग कौन जीता?

    साल 2017 में पहली टी10 लीग का ख़िताब केरला किंग्स ने जीता था, इसके बाद 2018 का ख़िताब नॉर्थन वारियर्स ने जीता था, इसके बाद 2019 में मराठा अरेबियंस ने इस लीग को जीता और आखिरी लीग यानि 2020-21 का ख़िताब एक बार फिर से नॉर्थन वारियर्स ने जीता।

  4. अबुधाबी टी-10 क्रिकेट लीग का मैच किस चैनल पर आएगा?

    T10 Cricket League Live Match Streaming in India- टी10 लीग का लाइव मैच कलर्स सिनेप्लेक्स एसडी पर और रिश्ते सिनेप्लेक्स चैनल पर हिंदी भाषा में मैच देख सकते है। इसके अलावा कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी पर अंग्रेजी भाषा में ये मैच लाइव आएगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTube
ट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramपिनटेरेस्ट – Pinterest

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Reply